- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Lucknow
- /
- राहुल सांकृत्यायन के जन्मदिन को...
राहुल सांकृत्यायन के जन्मदिन को "सामाजिक एकता और समरसता दिवस" के रूप में मनाया गया
डिजिटल डेस्क, फरिहा । राहुल सांकृत्यायन के 129 वें जन्मदिवस को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने "सामाजिक एकता और समरसता दिवस"के रूप में मनाया। राहुल जन्मस्थल पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। " समाजवादी व्यवस्था के निर्माण में सामाजिक न्याय एवं समरसता की भूमिका विषय पर गोष्ठी हुई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाकपा राज्य परिषद सदस्य जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि नौ अप्रैल को राहुल सांकृत्यायन के जन्मदिन से लेकर चौदह अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस तक निज़ामाबाद क्षेत्र में पूरे सप्ताह राहुल और अम्बेडकर जी को नुक्कड़ सभा, गोष्ठी आयोजित कर विचार विमर्श के माध्यम से याद किया जाएगा।
वरिष्ठ कॉमरेड हरिमंदिर पांडेय ने कहा कि राहुल और अम्बेडकर सामाजिक न्याय और सद्भाव के लिए जो कार्य किया वह आज वोट की राजनीति में धूमिल हो रहा है। जाति, धर्म की राजनीति करके सामाजिक ताने बाने को ठेस पहुंचाई जा रही है। राहुल के मिशन को पूरा करने के लिए श्रमिकों, किसानों, मेहनतकश जनता और समाज के अन्य तपकों द्वारा किये जा रहे संघर्ष ही राहुल के सपनों के लक्ष्य तक पहुंचाने में मददगार कर सकती हैं। इस मौके पर अजय कुमार तिवारी, रामाश्रय यादव, चंद्रजीत प्रजापति, इंद्रमणि तिवारी, अमरनाथ यादव, राजीव कुमार यादव, राधेश्याम पाठक, राजनाथ यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Created On :   9 April 2022 5:50 PM IST