रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक 370.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

By - Bhaskar Hindi |9 July 2020 6:11 AM
रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक 370.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
डिजिटल डेस्क रायपुर | रायपुर, 08 जुलाई 2020 राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक राज्य में 370.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 8 जुलाई को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 11.5 मिमी, सूरजपुर में 4.6 मिमी, बलरामपुर में 5.1 मिमी, जशपुर में 12.9 मिमी, कोरिया में 5.3 मिमी, महासमुंद में 0.4 मिमी, बिलासपुर में 1.6 मिमी, रायगढ़ में 2.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 1.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 0.1 मिमी, कबीरधाम में 0.4 मिमी और दंतेवाड़ा में 1.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई। क्रमांक: 2402/चौधरी
Created On : 9 July 2020 8:16 AM
Next Story