रायपुर : मुख्यमंत्री ने बीजापुर में जिले के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कुशल क्षेम पूछा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : मुख्यमंत्री ने बीजापुर में जिले के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कुशल क्षेम पूछा

डिजिटल डेस्क, रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिले के प्रवास के दौरान आज जिले के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कुशल क्षेम पूछा और जिले के विकास में सहभागिता निभाने अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सर्किट हाऊस बीजापुर में प्रशासनिक, पुलिस और विभागीय अधिकारियों से पारिवारिक वातावरण में रुबरु चर्चा-करते हुए नव वर्ष की बधाई दी और उनके घर-परिवार के बारे में पूछा। उन्हांेने अधिकारियों को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। परिचय का आरंभ कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप से हुआ। इसके बाद अन्य अधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए घर-परिवार के बारे में अवगत कराया। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्री दीपक बैज, विधायक एवं अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड श्री चंदन कश्यप, विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण श्री संतराम नेताम, विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण श्री विक्रम शाह मंडावी सहित कमिश्नर बस्तर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक श्री पी. सुंदरराज, मुख्य वन संरक्षक बस्तर वृत्त श्री मोहम्मद शाहिद, मुख्य वनसंरक्षक वन्य प्राणी श्री अभय श्रीवास्तव सहित लोक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के संभाग स्तरीय अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

Created On :   12 Jan 2021 3:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story