- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- 'टैक्सी वाला' फिल्म की खजुराहो में...
'टैक्सी वाला' फिल्म की खजुराहो में शूटिंग करेंगे राकेश बेदी
डिजिटल डेस्क खजुराहो। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे सुप्रसिद्ध अभिनेता राकेश बेदी ने कहा कि वे खजुराहो से प्रभावित होकर यहां टैक्सीवाला फिल्म की सूटिंग करेंगे। फिल्मों व टेलीविजन सीरियल के माध्यम से अपने अभिनय का परचम फहरा चुके हैं । वर्तमान में टीवी पर प्रसारित सुपर हिट सीरियल भाभी जी घर में है मैं भी वह अपना रोल निभा रहे हैं । पुराने और नए फिल्मों के संबंध में अपनी बातें शेयर करते हुए कहा कि सीरियल मैं टीआरपी के कारण कई सीरियलों को अपने तरीके से संचालित तथा कलाकारों को अपनी अभिनय क्षमता के अनुरूप ना बोलने बल्कि स्वत: के लेखन पर आधारित होने के कारण भी अभिनय क्षेत्र प्रभावित होता है । पहले की फिल्में पुराने लेखकों व उपन्यासकारों की कहानियों पर आधारित शानदार फिल्म मेकरों के साथ पर्दे पर आती थी । वर्तमान में जो कहानियां व फिल्में आ रही हैं उनमें वह पैनापन व दर्शनीय ना होने का मुख्य कारण अच्छे लेखक, पटकथा तथा फिल्मांकन है । सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता राकेश बेदी ने खजुराहो इंटरनेशनल फेस्टिवल को आने वाले समय में गोवा फिल्म फेस्टिवल की तरह होने की बात कही तथा आयोजन के प्रमुख कर्ताधर्ता राजा बुंदेला की तारीफ करते हुए कहा कि उनके ही कारण खजुराहो जैसे छोटे से शहर में इतना भव्य आयोजन संभव हो सका । एक सवाल के जवाब में बताया कि वह खजुराहो में भी शूटिंग करना चाहते हैं इस संबंध में उन्होंने कहा कि खजुराहो जैसे पर्यटन स्थल को लेकर उन्होंने एक कहानी लिखी है जिसका नाम है टैक्सी वाला इस विषय को लेकर निकट भविष्य में एक फिल्म का भी निर्माण करेंगे। जिसकी अधिकांश शूटिंग खजुराहो में ही होगी । खजुराहो के लोगों तथा मूर्ति कला की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि खजुराहो का नाम बहुत सुना था देखने का अवसर अभी प्राप्त हुआ, लेकिन जितना सुना था उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है । खजुराहो जैसे पर्यटन स्थल में उचित एयर कनेक्टिविटी के अभाव के कारण सरकार को ऐसेे शानदार पर्यटन स्थलों को देश के प्रमुख शहरों से जरूर जोड़े जाने की अपील की है। इस अवसर पर उनके साथ सुप्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर श्रीराम बुंदेला तथा फ्रेंच अभिनेत्री मैरीने बरोजे मौजूद रहे । राजा बुंदेला का प्यार मुझे खींच लाया रंजीत खजुराहो। दर्शकों का जितना प्यार मुझे मिला है वो ही मेरी सारी दौलत है। ये कहना है प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रंजीत का। खजुराहो अंर्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने आये रंजीत ने कहा कि वे अभी तक जीवन में कभी भी ऐसे फिल्म फेस्टिवल में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन राजा बुंदेला का प्यार मुझे यहां खींच लाया। चर्चा के दौरान रंजीत ने व्यंग करते हुयेकहा कि मेरी पहचान फिल्मों में लड़कियों के दुपटटे और कपड़े खींचने की है। फिल्मों में शराबी और बदमाश का रोल करता रहा हॅूं लेकिन रियल जिंदगी में मैंने कभी शराब-सिगरेट को हाथ नहीं लगाया है। विलेन के रोल में ये सब स्टंट करने पड़ते हैं। इसके बाद भी दर्शकों का बेहद प्यार मुझे मिला है यही कारण है कि मुझे 500 से अधिक फिल्मों में काम करने का मौका मिला।खजुराहो अंर्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की तारीफ करते हुये उन्होंने कहा कि अभिनेता राजा बुंदेला का ये प्रयास अब मूर्त रूप ले चुका है। इस आयोजन के जरिये यहां के कलाकारों व फिल्मकारों को भी अंतर्राट्रीय मंच मिल रहा है। खजुराहो के मूर्तिशिल्प और यहां की संस्कृति की भी प्रशंसा की है।
Created On :   23 Dec 2017 1:12 PM IST