वहशी दरिंदे ने 6 वर्षीय मासूम को बनाया हवस शिकार, गिरफ्तार

rape with six year old girl in singrauli distirct, accused arrested
वहशी दरिंदे ने 6 वर्षीय मासूम को बनाया हवस शिकार, गिरफ्तार
वहशी दरिंदे ने 6 वर्षीय मासूम को बनाया हवस शिकार, गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)। इंसानियत की हदे पारकर एक वहशी दरिंदे ने शर्मशार करने वाली करतूत को अंजाम दिया है। मामला नवानगर थाना क्षेत्र का है जहां एक 6 वर्षीय मासूम को एक वहशी दरिंदे अपनी हवस का शिकार बनाकर उसकी अस्मत को तार-तार कर दिया है। आरोपी का नाम 22 वर्षीय संजीव झा पिता मनोज झा बताया जाता है जो निगाही में संचालित ओबी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन में वाल्वो चालक के रूप में कार्यरत है और वह मूलरूप से बिहार के नवादा जिला स्थित ग्राम रोह का निवासी है। बताया जाता है कि निगाही में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के पास ही पीडि़ता के पिता की एक दुकान है और वहां पर आरोपी संजीव का पहले से आना-जाना लगा रहता था। ऐसे में मौका मिलते ही आरोपी 6 वर्षीय बच्ची की अस्मत कई बार तार-तार करता रहा। इस शर्मशार करने वाली इस करतूत को अंजाम देने वाले आरोपी की हैवानियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है वह 22 वर्ष का होने के बाद भी अपनी पुत्री समान बच्ची की अस्मत लूटने से नहीं हिचका। फिलहाल पीडि़ता के परिजनों की शिकायत के बाद नवानगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे पता चली परिजनों को करतूत
पुलिस को दिये बयान में पीडि़त बच्ची के पिता ने बताया कि बुधवार को बच्ची की मां नवानगर बाजार से शाम को जब दुकान पर आयी थी उसने देखा कि बच्ची के गुप्तांग से खून निकल रहा है। यह देखकर मां के होश ही उड़ गये और उसने आनन-फानन में बच्ची के पिता को स्थिति बतायी। इसके बाद बच्ची से पूछताछ की गई। तब उसने अपने साथ संजीव झा द्वारा किये गये कृत्य को माता-पिता को बताया। सुनकर माता-पिता के भी होश उड़ गये और उन्होंने परिवार के लोगों को इसके बारे में बताया। फिर अगले दिन सुबह पीडि़त बच्ची के माता-पिता नवानगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये।
ये धाराएं हुई दर्ज
पीडि़त परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 (ए), 376 (2)(1), 376 (2)(एन) आईपीसी और 4-6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

 

Created On :   2 Feb 2018 5:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story