कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रेपिड रिस्पोंस टीम गठित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रेपिड रिस्पोंस टीम गठित

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले में कोविड-19 के अन्तर्गत कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों एवं जनपद पंचायत स्तर पर रेपिड रिस्पोंस टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अपने क्षेत्र में कोविड़ पॉजेटिव प्रकरण पाए जाने पर तत्काल कांटेक्ट ट्रेंसिंग कंन्टेनमेंट जोन क्वारेन्टाईन सेंपलिंग आदि समस्त कार्य प्रोटोकाल अनुसार सम्पादित करेगे। उन्होने गठित दल को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि 24 घंटे के अंदर पॉजिटिव मरीज के प्रथम कांटेक्ट चिन्हित कर डाटा को पोर्टल पर दर्ज कराया जाए। पॉजेटिव पाए गए कोविड-19 मरीजो को प्रोटोकाल अनुसार कान्टेक्ट ट्रेसिंग प्रभावी रूप से कि जाए एवं चिन्हित हाई रिक्स एवं लो रिस्क व्यक्तियों को तत्काल क्वारेन्टाईन कराया जाए। साथ ही डाटा एंट्री सार्थक पोर्टल पर कराया जाना भी सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित किया है कि होम क्वारेन्टाईन किए गए संभावित मरीजो की 14 दिवस तक मानिटरिंग की जाए तथा गठित आर आर टी दल होम क्वारेन्टाईन किए गए पॉजीटिव मरीजो की प्रतिदिन विडियों कालिंग से मानिटरिंग करें उन्होने निर्देशित किया है कि क्षेत्र में बनाए गए कन्टेंटमेन जोन में प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाए तथा ओ.पी.डी./सर्विलेंस/फीवर क्लीनिक में आने वाले संभावित कोविड़ मरीजो को क्वारेन्टाईन में जहां आवश्यकता हो किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संस्थागत क्वारेन्टाईन सेंटर की आगामी दो दिवस में पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए। समस्त कार्या की मानिटरिंग कोविड-19 सार्थक पोर्टल के माध्यम से इंसीडेट कमांडर अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा की जाएगी।

Created On :   21 July 2020 8:09 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story