- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Rare statue of Lord Vishnu of Kalchuri era found in Singrauli
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगरौली में मिली कल्चुरीकालीन भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा, ब्राम्ही लिपी के अवशेष

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली (वैढ़न)। सिंगरौली में कल्चुरीकालीन भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा मिली है और इसी के साथ यह नगरी पुरातत्व विभाग के नक्शे पर काफी महत्वपूर्ण हो गई है। यहां चल रही खुदाई के दौरान एक ईंट पर ब्राम्ही लिपी के अवशेष भी मिले हैं। यह भी काफी दुर्लभ है, जिसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
यह बात सामने आयी है पुरातत्व विभाग के एक सर्वेक्षण में जो कि माड़ा के नगवां क्षेत्र में पिछले साल से चल रहा है और हाल ही में इस सर्वेक्षण का एक पार्ट टीम ने पूर्ण कर लिया है। टीम को इस प्राचीन नगरी के 7वीं-8वीं शताब्दी के कल्चुरीकाल के होने के कई अहम अवशेष मिले हैं और इसी के आधार पर पुरातत्व की टीम इसकी पुष्टि भी कर रही है। इन प्राचीन अवशेषों में मकान से लेकर भगवान विष्णु, शिव सहित अन्य देवी-देवताओं के करीब 4-5 मंदिरों के अवशेष टीम को मिले हैं। वैसे मंदिरों में अभी तक मात्र विष्णु मंदिर के कुछ हिस्सों की खुदाई का कार्य हो पाया है और इतने में सफेद सेंडस्टोन से बना गर्भगृह और विष्णु मूर्ति के पांव का कटा हुआ हिस्सा मिला है, लेकिन इसके अलावा टीम के हाथ मंदिर के अवशेष में एक ऐसी ईंट (वेललेवीगेटेड क्ले) मिली है, जिसमें एक अदुभुत चित्र है। इस चित्र में खोपड़ी पर टोपी व कोट जैसा पहनावा है जो कि उस समय की भारतीय पोशाक से मेल नहीं खाती है और यह पोशाक पश्चिम एशिया से अरबियन व पारसी रीजन से काफी हद तक मेल खाती है। जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि इस प्राचीन मंदिर में कोई विदेशी आया था।
गौरतलब है कि कल्चुरीकाल की इस अहम खोज की शुरूआत सालभर पहले अगस्त 2018 के दौरान ही सामने आ गई थी। जब नगवां के स्थानीय लोगों को एक अद्भुत मूर्ति मिली थी और उस समय यह संशय बना हुआ था कि यह मूर्ति किसकी है। इसके बाद नगवां में पुरातत्व की टीम पहुंची थी और उसने सर्वे का कार्य शुरू किया था। जिसके बाद पता चला था यह मूर्ति भगवान विष्णु की है, लेकिन इस मूर्ति में भगवान विष्णु की अन्य मूर्तियों के मुकाबले काफी अलग है। जिससे इसे खास माना जा रहा है।
बहुत कम मिलते हैं नगरों के अवशेष
नगवां की इस खोज को लेकर पुरातत्व विभाग की टीम भी खासी उत्साहित है। क्योंकि यहां कल्चुरीकालीन, गुप्तकालीन सभ्यता से लेकर प्रथम-द्वितीय ईस्वी के प्राचीन नगर समेत अन्य कई अवशेष एक साथ मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि देश में ऐसे प्राचीन काल के इक्का-दुक्का अवशेष तो मिल जाते हैं, लेकिन प्राचीन नगर काफी कम मिल पाते हैं। जिससे माड़ा के नगवां में मिली यह प्राचीन नगरी अपने आप में अनोखी है।
मंदिर की दीवार में चुने गए थे हथियार
प्राचीन नगरी में के दोनों मंदिरों में गर्भगृह व अर्धमंडप भी मिला है। विष्णु मंदिर की दीवारों में बीच-बीच में हथियार रखे जाने के सुराग भी टीम को मिले हैं। साथ ही ऐसे सुराग भी पाए गए हैं, जिससे कहा जा रहा है कि प्राचीन लोग इन मंदिरों में रखकर हथियारों की पूजा भी किया करते थे।
यहां मिले हैं बाम्ही लिपि के दो अक्षर
पुरातत्व की टीम को प्राचीन नगरी में मिले मंदिरों से करीब 1 किमी. दूरी पर दो गुफा के दो द्वार मिले हैं। जिनके द्वार पर सप्तम-अष्टम सदी के लेख मिले हैं। गुफा के करीब 700-800 मीटर नीचे खुदाई में भी मंदिर के अवशेष और कमरे भी मिले हैं, जिनका उपयोग उस समय लोग रहने के लिए करते होंगे। ये सभी अवशेष तो चौथी से 6वीं शताब्दी के लग रहे हैं। यहीं पर मिले मंदिर के अवशेष में से एक ईंट पर ब्राम्ही लिपि में र, ला अक्षर लिखा मिला है, जो कि प्रथम-द्वितीय ईस्वी के हो सकते हैं।
क्या है ब्राम्ही लिपि
ब्राह्मी एक प्राचीन लिपि है जिससे कई एशियाई लिपियों का विकास हुआ है। देवनागरी सहित अन्य दक्षिण एशियाई, दक्षिण-पूर्व एशियाई, तिब्बती तथा कुछ लोगों के अनुसार कोरियाई लिपि का विकास भी इसी से हुआ था। ब्राह्मी लिपि बांये से दाएं की ओर लिखी जाती है। यह मात्रात्मक लिपि है। व्यंजनों पर मात्रा लगाकर लिखी जाती है। कुछ व्यंजनों के संयुक्त होने पर उनके लिये संयुक्ताक्षर का प्रयोग वर्णों का क्रम वही है जो आधुनिक भारतीय लिपियों में है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नववर्ष पर होगा दुर्लभ कारों का नजारा, पर्यटन नगरी खजुराहो में जश्न
दैनिक भास्कर हिंदी: पर्यटन विकसित करने बनेगा सिटी फॉरेस्ट- दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों की होगी चहलकदमी
दैनिक भास्कर हिंदी: इस लाईब्रेरी की उम्र 155, मौजूद हैं 23 हजार किताबें और 1200 दुर्लभ ग्रंथ
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेन में दुर्लभ दो मुंह वाला सांप के साथ पकड़ाया सपेरा, वन विभाग के किया हवाले
दैनिक भास्कर हिंदी: 143 किलोमीटर सफर तय कर जब बस स्टैंड पहुंचा दुर्लभ सांप