- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- राशन दुकानदार व उपभोक्ता के बीच...
राशन दुकानदार व उपभोक्ता के बीच मारपीट - माल कम देने का आरोप
डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)। वैढऩ कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बिलौंजी सहकारी गल्ले की दुकान पर गल्ला कम देने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। बुधवार को काफी देर तक चली उठापटकी की इस घटना में उपभोक्ता का जहां दांत टूट गया। जिससे उसका पूरा शरीर लहूलुहान हो गया। वहीं कोटेदार के कपड़े फट गये। पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर काउंटर एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना के बारे में बताया जाता है कि पंचखोरा निवासी शैलेंद्र चतुर्वेदी पिता वेंकटेश्वर चतुर्वेदी बिलौंजी स्थित सहकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने गये थे। वहां पर गल्ला कम देने को लेकर कोटेदार के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनो पक्ष मारपीट कर बैठे। जिसमें शैलेंद्र चतुर्वेदी का दांत टूटने से वह लहूलुहान हो गये। वहां उपस्थित लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। पुलिस ने कोटेदार विकास पिता मनराखन उम्र 28 निवासी बिलौंजी के विरूद्ध भादंसं की धारा 294, 323 व 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है।
कोटेदार ने भी कराई एफआईआर
मारपीट का मामला पुलिस में पहुंचता देख कोटेदार भी अपनी तहरीर लेकर कोतवाली पहुंच गया। बिलौंजी निवासी विकास साहू पिता मनराखन उम्र 28 वर्ष ने पंचखोरा निवासी प्रवेश चतुर्वेदी व उनके पिता के विरूद्ध तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि हमने 45 किलो गेंहू व 30 किलोग्राम चावल दे दिया था। जिसे लेकर ये लोग घर चले गये थे। घर से फिर वापस आकर गल्ला कम होने का आरोप लगाने लगे। इसके बाद मारपीट कर दी। पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
Created On :   5 March 2020 6:08 PM IST