- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सीएम हेल्पलाइन निराकरण में सिंगरौली...
सीएम हेल्पलाइन निराकरण में सिंगरौली टॉप पर सर्वाधिक ग्रेडिंग वेटेज प्राप्त किया
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। जिला शिक्षा केन्द्र के प्रयास के चलते सीएम हेल्पलाइन निराकरण में सिंगरौली जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान पाया है। बताया जाता है कि प्राप्त 241 शिकायतों में जिले का वेटेज स्कोर 81.91 फीसद रहा है और ग्रेड ए प्राप्त कर जिले ने परचम लहराया। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सीएम हेल्पलाइन निराकरण में जिलेवार जो ग्रेडिंग सामने आई है उसमें सिंगरौली जिला एक ऐसा जिला रहा जिसे ए ग्रेडिंग मिली वहीं अन्य जिलों में सीएम हेल्पलाइन निराकरण को बी, सी और डी ग्रेडिंग प्राप्त हो सकी है। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी की गई ग्रेडिंग लिस्ट में 26 जिलों में 19 जिलों को बी और 4 जिलों को सी तथा दो जिलों को डी ग्रेडिंग में रखा गया है।
वेटेज के आधार पर जिलावार स्कोर
स्थान जिला प्राप्त शिकायतें वेटेज स्कोर रेटिंग
प्रथम-सिंगरौली 241 81.91 ए
द्वितीय- दतिया 156 77.67 बी
तृतीय- छतरपुर 305 72.95 बी
यह रही स्थितियां
जानकारी के अनुसार जिले में सीएम हेल्पलाइन निराकरण की कुल 261 शिकायतें मिली थीं, जिसमें लोक शिक्षण एवं जिला शिक्षा केन्द्र ने प्राथमिकता के आधार पर संतुष्टि के साथ निराकृत की गई शिकायतों के वेटेज तय 60 फीसदी की तुलना में 47.3 फीसदी, 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का मानक प्रतिशत 10 की तुलना में 5.11 रहा है। इसके अलावा निम्र गुणवत्ता से बंद शिकायतों का मानक वेटेज 10 फीसदी पूरा किया है। शासन के नियमों में नोट अटेंडेंट शिकायतों का वेटेज जो कि 20 फीसदी था, उसमें शिकायतों के निराकरण में 19.5 फीसदी वेट प्राप्त किया है और इस आधार पर जिले को कुल 81.91 फीसदी वेटेज मिला।
Created On :   23 Dec 2019 2:44 PM IST