- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- आधार पेमेंट में गरीबों से कमीशन की...
आधार पेमेंट में गरीबों से कमीशन की वसूली- कियोस्क संचालकों की शर्मनाक हरकत
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। कोरोना जैसी महामारी के बीच कियोस्क संचालकों की अवैध वसूली ने गरीबों को चूना लगाने का कार्य किया है। बताया जाता है लॉक डाउन में कियोस्क संचालकों द्वारा गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर आधार पेंमेट में कमीशन की अवैध वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं गरीबों के साथ खुलेआम कमीशन की लूट के बाद नामी बैंकों के शाखा प्रबंधक कियोस्क संचालकों की अवैध वसूली पर चुप्पी साधे हुये हंै। इसके चलते आधार से छोटी रकम के ट्रांजेक्शन पर भी कियोस्क संचालक कमीशन की अवैध वसूली कर रहे हंै। जब इस मामले की शिकायत कलेक्टर केवीएस चौधरी तक पहुंची तो उन्होंने एलडीएम को तलब कर जांच के आदेश दिये। एलडीएम ने कलेक्टर को सौंपी अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि शिकायत सत्य है। जिसके बाद कलेक्टर ने ऐसा करने वाले कियोस्क संचालकों का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिये हैं।
शिकायत मिली तो दर्ज होगी एफआईआर
लीड बैंक मैनेजर का कहना है कि आधार पेंमेट सिस्टम पूरी तरह से नि:शुुल्क है। उन्होंने बताया कि कियोस्क संचालक आधार पेंमेट में किसी भी प्रकार कमीशन लेने के लिये अधिकृत नहीं हैं। एलडीएम ने कहाकि यदि उपभोक्ता ने 2 हजार की निकासी कराई है, तो उसके खाते से केवल उतनी ही राशि का अंतरण किया जायेगा। इस प्रक्रिया में कियोस्क के कमीशन का किसी भी प्रकार का कोई रोल नहीं है। उन्होंने कहाकि लॉकडाउन में आधार से पेंमेट सिस्टम उपभोक्तओं को सुविधा देने के लिये बनाया गया है। ऐसी महामारी की स्थिति में यदि कियोस्क संचालक कमीशन की वसूली कर रहे हैं तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
निरस्त होंगे कियोस्क संचालक के लाइसेंस
आधार पेंमेट में कियोस्क संचालकों द्वारा गरीबों से कमीशन की अवैध वसूली करने की जानकारी सामने आने के बाद एलडीएम ने कहाकि ऐसे वेंडरों के लाइसेंस निरस्त किये जायेंगे। उन्होंने कहाकि उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिहाज से केन्द्र सरकार ने यह सिस्टम बनाया है। कोरोना वायरस के प्रकोप की स्थिति में इसका कारगर उपयोग होना चाहिये, जिससे आमलोगों को राहत मिल सके। एलडीएम ने कहाकि इसकी आड़ में अवैध वसूली करने वाले कियोस्क संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। बस, जरूरत इस बात की है कि उपभोक्ता इसकी शिकायत प्रशासन, बैंक और स्वयं उनके समक्ष दर्ज करानी होगी।
इनका कहना है
आधार से भुगतान की प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुुल्क है। यदि किसी भी कियोस्क संचालक द्वारा राशि के भुगतान में अवैध वसूली की जा रही है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
-पीटर लखेरा, एलडीएम
Created On :   25 April 2020 6:30 PM IST