- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- रिकवरी रेट बढ़कर 84 प्रश. हुआ, -आठ...
रिकवरी रेट बढ़कर 84 प्रश. हुआ, -आठ नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कुल संख्या पहुंची 381
डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का असर देखा गया। बीएमसी सागर और ट्रू नॉट लैब से मिलीं रिपोर्टों में कुल 8 नए संक्रमित मिले। इनमें शहर में 4, राजनगर अनुभाग में 3 और एक संक्रमित नौगांव में मिला। 8 नए संक्रमितों के साथ अब जिले में संक्रमितों की संख्या 381 पहुंच गई है। बुधवार को 21 संक्रमित मरीज ठीक होकर कोविड केयर सेंटरों से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे। अब जिले में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 321 पहुंच गई है, वहीं कोरोना से अब तक 9 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 51 हैं।
शहर में 4 नए संक्रमित
बुधवार की देर रात वॉयरोलॉजी लैब की ट्रू नॉट मशीन से 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पहली 45 वर्षीय संक्रमित महिला वार्ड क्रमांक 3 महोबा रोड की निवासी है, जिसके घर के पास कुछ दिन पूर्व तक कंटेनमेंट जोन था। वहीं दो महिलाएं वार्ड क्रमांक 11 निवासी मां बेटी जैन परिवार की है, जो क्रमश: 16 वर्षीय और 48 वर्षीय हैं। ये दोनों फीवर क्लीनिक में बीमार होने पर जांच कराने आई थी, जिनका सैंपल लिया गया था। वहीं चौथे संक्रमित के रूप में नौगांव रोड निवासी गुप्ता परिवार का युवक है, जिसकी जांच गुडग़ांव में हुई। जहां रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर जिला प्रशासन को सूचना दी गई। इन्हें गंगाराम अस्पताल दिल्ली में ही भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि बीएमसी से बुधवार को 122 सैंपल की रिपोर्ट आई थी। इनमें से 118 निगेटिव व 4 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 4 मरीज ट्रू नॉट से पॉजिटिव मिले हैं।
राजनगर अनुभाग में मिले तीन संक्रमित
बुधवार को राजनगर अनुभाग में 3 संक्रमित और एक नौगांव में युवती संक्रमित मिली है। इन संक्रमितों में दो बच्चे हैं, जो शिवराजपुर के निवासी हैं, जिनकी मां पूर्व में 1 अगस्त को संक्रमित मिली थी, जो चंद्रनगर सीसीसी से क्वारेंटाइन अवधि में सैंपल देने के बाद भाग गई थी। वहीं भटियापुर गांव में 45 वर्षीय अहिरवार व्यक्ति संक्रमित मिला है, जिसके सर्दी, खांसी होने पर अस्पताल लाया गया था। नौगांव में संक्रमित मिली युवती वार्ड क्रमांक 11 की निवासी है, जिसके परिवार में पूर्व में एक सदस्य संक्रमित मिला था।
सीएमएचओ ऑफिस में रहा सन्नाटा
मंगलवार को सीएमएचओ ऑफिस में भृत्य के संक्रमित मिलने के बाद बुधवार को ऑफिस में सन्नाटा पसरा रहा। सुबह पूरे ऑफिस को सेनेटाइज कराया गया, इसके बाद सीएमएचओ ने सभी कर्मचारियों को घर से ही काम करने का निर्देश दिया। ऑफिस के सभी कर्मचारियों पर 5 दिन नजर रखी जाएगी और सिम्टम्स आने वाले कर्मचारियों का सैंपल लिया जाएगा।
Created On :   6 Aug 2020 3:51 PM IST