एनसीएल में 600 पदों पर होंगी भर्तियां --ऑपरेटर्स के होंगे 307 पद

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
एनसीएल में 600 पदों पर होंगी भर्तियां --ऑपरेटर्स के होंगे 307 पद

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (मोरवा)। एनसीएल अपने उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिस प्रकार हैवी मशीनरी बढ़ा रहा है, उसी प्रकार श्रम शक्ति को बढ़ाने के लिए विभिन्न पदों के  लिए 600 कर्मियों की बहाली भी करेगा। 307 पद ट्रेनी ऑपरेटर्स के होंगे। सूत्रों के मुताबिक  इसके साथ ही पैरामेडिकल, माइनिंग, रेवन्यू, एकाउंटेंट और अन्य पदों के लिए भी पदों को सृजित किया गया है। जानकारी के मुताबिक माइनिंग में ओवर मैन और माइनिंग सरदार के 80 पद, पैरामेडिकल के 52, अमीन व अन्य पदों की सूची जल्द ही जारी की जायेगी। जो कुल मिलाकर लगभग 6 सौ लोगों के लिए रोजगार का सृजन किया गया है। इस बार की भर्ती पूरी तरह से बायोमेट्रिक पद्धति पर की जानी है। बताया जा रहा है कि आवेदनकर्ता, परीक्षार्थी और दस्तावेजों की पुष्टि के साथ ज्वाइन करने वाले अभ्यर्थी की तीन स्टेज में बायोमेेट्रिक जांच होगी जिसके लिए प्रथम चरण में ही बायोमेट्रिक डाटा जुटा लिए जायेगा। बीते दिनों एक परीक्षा में दो प्रकरणों में साल्वर के द्वारा परीक्षा दिये जाने की पुष्टि होने से एनसीएल प्रबंधन ने आवेदन पत्रों को ही बायोमेट्रिक प्रणाली से शुरू करने की तैयारी की है। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराने की व्यवस्था होगी। पहले चरण में डै्रग लाइन ऑपरेटर्स के लिए 9, डोजर ऑपरेटर्स के 48, गे्रडर ऑपरेटर्स के 11, डम्पर ऑपरेटर्स के 167, शॉवेल ऑपरेटर्स के 28, पेलोडर ऑपरेटर्स के 6, क्रेन आपरेटर्स के 21 और ड्रिल आपरेटर्स के  17 पदों की भर्ती के लिए सूचना जारी की गई है। यह सभी ऑपरेटर्स टे्रनीज होंगे, जिन्हें लिखित, साक्षात्कार व मेडिकल परीक्षण में चयनित होने के उपरांत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
 

Created On :   24 Feb 2020 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story