पॉलिटेक्निक कॉलेज में 21 से 28 नवम्बर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा छात्रों की सुविधा के लिए डेट बढ़ाई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पॉलिटेक्निक कॉलेज में 21 से 28 नवम्बर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा छात्रों की सुविधा के लिए डेट बढ़ाई

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। शासकीय पॉलिटेक्निक महावि. राजगढ़ में तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित डिप्लोमा पाठयक्रम की सिविल इंजी. एवं इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकाम्यूनिकेशन इंजी. ब्रांच में कॉलेज लेवल ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया हेतु संशोधित कार्यक्रम अनुसार ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन दिनांक 21 नवम्बर 2020 से दिनांक 28 नवम्बर 2020 दोपहर 01:00 बजे तक करना होगा एवं रजिस्ट्रेशन उपरांत इच्छुक संस्था में प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिए दिनांक 23 नवम्बर 2020 से 28 नवम्बर 2020 प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज करवाना आवश्यक है तत्पश्चात मैरिट के अनुसार प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी। शासकीय पॉलिटेक्निक महावि. राजगढ़ के प्राचार्य ने बताया कि संस्था स्तर की काउंसलिंग हेतु पंजीयन करा चुके अभ्यर्थी प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिए अधिकृत वेबसाईट www.dte.mponline.gov.in पर संस्था/ब्रांच की उपलब्ध रिक्तियों का अवलोकन कर ले। इस संबंध में अधिक जानकारी के हेतु 7974972609, 7828836639, 8839793528, 7000104811 पर संपर्क कर सकते है।

Created On :   21 Nov 2020 4:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story