रिश्तेे के भाई-बहन फांसी पर झूले  - करना चाहते थे शादी, परिजनों का था इंकार 

Relatives siblings swing on the gallows - wanted to marry, relatives refused
रिश्तेे के भाई-बहन फांसी पर झूले  - करना चाहते थे शादी, परिजनों का था इंकार 
रिश्तेे के भाई-बहन फांसी पर झूले  - करना चाहते थे शादी, परिजनों का था इंकार 

डिजिटल डेस्क पलेरा । रिश्ते के भाई-बहन का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी का मन बना लिया, लेकिन दोनों के परिजनों को रिश्ता मंजूर नहीं था। आखिरकार दोनों ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। घटना पलेरा थाने के करोला हार की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के करोला हार में अजोखर गांव के भूरा रैकवार की 17 वर्षीय पुत्री तथा उसी का एक चचेरा भाई उप्र के कोटरा गांव के लीलाधर रैकवार का 23 वर्षीय पुत्र बृजेन्द्र रैकवार का शव गुरुवार की सुबह एक पेड़ पर दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटकते हुए पाए गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर थाना पुलिस पहुंची। पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया है। थाना निरीक्षक हिमांशु चौबे ने बताया कि यह घटना देर रात की है। मामला प्रथम दृष्ट्या प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। चचेरे भाई-बहन के दो शव एक साथ पेड़ से लटकते पाए जाने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
शादी करना चाहते थे दोनों  
जानकारी के अनुसार दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों परिवार के लोग राजी नहीं थे। दोनों रिश्ते में भाई-बहन होने के कारण परिजन उन्हें समझाइश देते रहे। इसके बावजूद भी दोनों मानने तैयार नहीं थे। अंतत: दोनों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात युवती अपने घर से रात करीब 12.30 बजे शौचक्रिया के लिए कहकर निकली थी। उसके पीछे मां भी आ गई, लेकिन वह अंधेरे में ओझल हो 
गई। जिसकी सूचना पलेरा पुलिस को भी दी गई।
 

Created On :   3 July 2020 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story