आरक्षण कार्रवाई संपन्न, बालाघाट नपा के तीन वार्डों में ओबीसी आरक्षण

Reservation action completed, OBC reservation in three wards of Balaghat Napa
आरक्षण कार्रवाई संपन्न, बालाघाट नपा के तीन वार्डों में ओबीसी आरक्षण
बालाघाट आरक्षण कार्रवाई संपन्न, बालाघाट नपा के तीन वार्डों में ओबीसी आरक्षण

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के परिपालन में बालाघाट जिले के चार नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद बालाघाट के 33, नगर पालिका परिषद वारासिवनी के 15, नगर परिषद कटंगी के 15 एवं नगर परिषद लांजी के 15 वार्डों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए संशोधित आरक्षण की कार्रवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई। बालाघाट नगर पालिका के 33 वार्डों में इस बार 3 वार्डों को ओबीसी आरक्षण दिया गया है। इसके साथ ही अब कुल 11 वार्डांे में ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव होंगे। ये नए तीन ओबीसी आरक्षण वाले वार्ड-9, 18 और 26 हैं। इस दौरान राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं आम नागरिक की उपस्थित रहे। प्राधिकृत अधिकारी संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा आरक्षण की कार्रवाई सम्पन्न की गई है। 
ये है आरक्षण की स्थिति
बताया गया कि बालाघाट नपा के 33 वार्डों में वार्ड-1 ओबीसी महिला, वार्ड-2 ओबीसी अनारक्षित, वार्ड-3 ओबीसी महिला, वार्ड-4 अनारक्षित, वार्ड-5 अनारक्षित महिला, वार्ड-6 अनारक्षित महिला, वार्ड-7 अनारक्षित महिला, वार्ड-8 अनारक्षित महिला, वार्ड-9 ओबीसी महिला, वार्ड-10 में अनारक्षित महिला, 11 में एसटी महिला, 12 में अनारक्षित महिला, 13 में एससी अनारक्षित, 14 में एससी महिला, 15 और 16 में अनारिक्षत, 17 में ओबीसी महिला, 18 में ओबीसी अनारक्षित, 19 में अनारक्षित, 20 में अनारक्षित महिला, 21 में ओबीसी अनारक्षित महिला, 22 में अनारक्षित, 23 एसटी अनारक्षित, 24 में ओबीसी अनारक्षित, 25 में अनारक्षित महिला, 26 में ओबीसी महिला, 27 में ओबीसी अनारक्षित, 28 में ओबीसी महिला, 29 में एससी महिला, 30, 31, 32 और वार्ड 33 में अनारक्षित।
इनका कहना है
आयोग द्वारा बालाघाट नगर पालिका में 11 वार्डों में ओबीसी आरक्षण की अनुशंसा की थी। जिसके बाद पूर्व में 8 ओबीसी आरक्षण के वार्डों की संख्या को बढ़ाते हुए 11 किया गया है। हालांकि, अभी प्रक्रिया जारी है। 
 

Created On :   25 May 2022 9:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story