संक्रमित गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए रिजर्व ओटी और मेटरनिटी वार्ड तैयार

Reserve OT and maternity ward ready for delivery of infected pregnant women
 संक्रमित गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए रिजर्व ओटी और मेटरनिटी वार्ड तैयार
 संक्रमित गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए रिजर्व ओटी और मेटरनिटी वार्ड तैयार

डिजिटल डेस्क  छतरपुर । स्वास्थ्य संचालनालय के निर्देशानुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला अस्पताल में संक्रमित महिला के प्रसव के लिए रिजर्व ओटी और मेटरनिटी वार्ड बनाया गया है। जहां वार्ड में दो पलंग की व्यवस्था करते हुए जरूरी संसाधन भी उपलब्ध कराएं गए हैं और एलएलटी ऑपरेशन ओटी को रिजर्व ओटी के रूप में इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में अब तक दो गर्भवती महिलाएं पॉजिटिव मिल चुकी हैं। मगर वे गर्भवस्था में ही कोरोना को हराकर डिस्चार्ज होकर अपने घरों में होम क्वारेंटाइन पीरियड में हैं। जिले में एक भी संक्रमित महिला का संक्रमण के दौरान प्रसव नहीं हुआ है।
प्रसव के गाइड लाइन निर्धारित : गर्भवती संक्रमित महिलाओं के प्रसव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाइड लाइन निर्धारित की गई है, जिसके तहत डॉक्टरों को प्रसव में विशेष सावधनी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। चार्ट के अनुसार ड्यूटी डॉक्टर और नर्सों को पीपीई किट पहनकर संक्रमित महिला का प्रसव कराना होगा और इलाज करना होगा। अगर संक्रमित महिला रिजर्व वार्ड में जाने की स्थिति में नहीं है तो मेटरनिटी वार्ड में ही प्रसूता का अलग करके सुरक्षापूर्वक प्रसव कराने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ.आरएस त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हमने संक्रमित प्रसूताओं के लिए रिजर्व वार्ड और ओटी की व्यवस्था की है।

Created On :   7 July 2020 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story