रिटायर्ड बीएसएफ जवान को बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मारकर छीना बैग

Retired BSF jawan stabbed by bike riders with knife and bag
रिटायर्ड बीएसएफ जवान को बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मारकर छीना बैग
रिटायर्ड बीएसएफ जवान को बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मारकर छीना बैग

डिजिटल डेस्क  रीवा । यहां रिटायर्ड बीएसएफ जवान पर चाकू से हमला कर बैग छीने जाने की घटना सामने आई है। तड़के चार बजे यह घटना समान थाना क्षेत्र अंतर्गत इन्दिरा नगर में उस समय हुई जब वे सिंगरौली से रीवा आने के बाद वापस घर जा रहे थे। मूलत: त्योथर क्षेत्र के  निवासी संतोष शुक्ला 55 वर्ष रीवा शहर के इन्दिरा नगर में रहते है। रिटायर्ड बीएसएफ जवान संतोष शुक्ला आवश्यक कार्य से सिंगरौली गए थे। जहां से तड़के रीवा पहुंचे। बस स्टैण्ड से ऑटो पकडऩे के बाद  इन्दिरा नगर मोड़ के समींप उतरे और फिर अपने घर के लिए पैदल ही जाने लगे। इसी दौरान बाइक में सवार तीन युवक पहुंचे और बैग छीनने का प्रयास करने लगे। संतोष ने बैग नहीं छोड़ा और बदमाशों से उलझ गया। इस दौरान बदमाश आक्रामक हुए और चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगते ही संतोष की पकड़ कमजोर हुई और बदमाश बैग लेकर भाग निकले। उन्हें संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बैग में पॉच हजार रूपये सहित दस्तावेज आदि थे। इस घटना की जानकारी सामने आते ही पुलिस बदमाशों की पतासाजी में जुट गई है। बदमाशों तक पहुंचने सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 
पहले पूछा एक पता
मुख्य मार्ग पर ऑटो से उतरने के बाद  घर की ओर पैदल जा रहे रिटायर्ड बीएसएफ जवान को पहले एक युवक मिला। जिसने उन्हें रोक कर एक नर्सिंग होम का पता पूछा। इसके बाद वह चला गया। लेकिन कुछ आगे बढ़े कि बाइक से तीन युवक आए और यह वारदात कर भाग निकले।
इनका कहना है
 बाइक में सवार तीन बदमाशों ने चाकू मारकर लूट की घटना की है।  बदमाशों की पतासाजी में पुलिस पूरी सक्रियता से जुटी है।।""
शिवपूजन मिश्रा, थाना प्रभारी समान
 

Created On :   20 Sept 2019 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story