रिटायर्ड पुलिस कर्मी  का बेटा और दोस्त लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ाए

Retired police personnels son and friend caught with loaded pistol
रिटायर्ड पुलिस कर्मी  का बेटा और दोस्त लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ाए
32 बोर की दो पिस्टल सहित 7 जिन्दा कारतूस बरामद रिटायर्ड पुलिस कर्मी  का बेटा और दोस्त लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ाए

डिजिटल डेस्क रीवा । चार पहिया कार में सवार रिटायर्ड पुलिस कर्मी का बेटा एवं उसके दोस्त को गोविंदगढ़ पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि रीवा की ओर से आ रही लाल रंग की फोर-व्हीलर में सवार युवकों के पास हथियार है। जिस पर पुलिस एलर्ट हुई और दोनों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में दीपक पांडेय और प्रसून पांडेय शामिल हैं। 
कमर में खोस रखी थी पिस्टल
 मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गोविंदगढ़ पुलिस ने बांसा गांव स्थित भसरहा पुल पर नाकाबंदी की। रीवा की ओर से जैसे ही लाल रंग की चार पहिया वाहन आता दिखा तो उसे रोककर तलाशी ली गई। गाड़ी में सवार दोनों युवकों के पास लोडेड पिस्टल मिली। पुलिस के मुताबिक वाहन में सवार दीपक पाण्डेय उर्फ रमेश ने अपने पैन्ट में बेल्ट के सहारे दाहिने तरफ एक पिस्टल 32 बोर जिसमें चार जिन्दा कारतूस 32 बोर के लोड पाये गये। वहीं प्रसून पाण्डेय उर्फ प्रिंस की तलाशी तीन कारसूस के साथ लोडेड पिस्टल मिला। 
लाइसेंस मांगा तो फूलने लगी सांस
गोविंदगढ़ पुलिस ने जब इन युवकों से पिस्टल रखने का लाइसेंस मांगा, तो इनकी सांस फूलने लगी। इनके पास कोई दस्तावेज न होने पर पुलिस ने आरोपी प्रसून पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी पुरैना कोष्टा थाना रायपुर कर्चुलियान एवं दीपक पाण्डेय उम्र 32 वर्ष निवासी सगरा थाना लौर के विरुद्ध आम्र्स एक्ट का अपराध कायम किया है।
प्रसून की समान पुलिस को थी तलाश
आरोपी प्रसून की समान थाना पुलिस को तलाश थी। बताया गया है कि  समान के थाना में दर्ज धारा 326, 147, 149, 506, 324 के मामले में वह फरार था। गोविंदगढ़ पुलिस ने कार्रवाई पूर्ण कर आरोपी प्रसून को समान थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
************
चार पहिया वाहन में सवार दो युवकों के पास लोडेड पिस्टल मिला है। आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया गया है कि आखिर पिस्टल कहां से मिला और किसलिए रखे थे। आरोपियों की गाड़ी, पिस्टल और कारतूस जब्त कर लिए गए हैं।
सुरेन्द्र सिंह बघेल, टीआई गोविंदगढ़
 

Created On :   8 Sept 2021 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story