विदिशा: प्रभारी सचिव द्वारा समीक्षा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
विदिशा: प्रभारी सचिव द्वारा समीक्षा

डिजिटल डेस्क, विदिशा। विदिशा राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 की समीक्षा हेतु विदिशा जिले के लिए नियुक्त प्रभारी सचिव एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त श्री बी चन्द्रशेखर बोरकर ने आज जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने, प्रभावित मरीजो के इलाज हेतु किए गए प्रबंधो के अलावा चिन्हित कोरोना पॉजिटिव मरीजो के कांटेक्ट ट्रेसिंग, कंटेनमेंट जोन के दायरे की बिन्दुवार समीक्षा की है। प्रभारी सचिव श्री बोरकर ने विदिशा जिले में होम कोरोन्टाइन की मानिटरिंग में नवाचार करने पर बल देते हुए आरआर टीम निर्णय लें। उन्होंने बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की आवाजाही ना हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने मानव जीवन की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेन्सिग पर बल देते हुए कहा कि जैसे पहले गोले बनाकर सोशल डिस्टेन्सिग का पालन किया जा रहा था ठीक वैसे ही कार्यवाही पुनः सम्पादित की जाए। उन्होंने कंटेनमेंट एरिया में आंतरिक सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि कंटेनमेंट एरिया के रहवासी भ्रमण कर आपस में सम्पर्क ना करें। उन्होंने मरीजो की काटेक्ट सूची के तहत पारिवारिक सम्पर्को की जो छानबीन की जा रही है। बाह्य सम्पर्क की भी सूची संधारित कर छानबीन के दायरे को बढाया जाए। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने प्रभारी सचिव को कोविड केयर सेन्टरों में किए गए प्रबंधो से अवगत कराया। खासकर अटल बिहारी वाजपेयी मेडीकल कॉलेज में संचालित हो रहे कोविड केयर सेन्टर में बुनियादी सुविधाओं के अंतर्गत किए गए प्रबंधो पर प्रकाश डाला। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए इजाद की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया है। कलेक्टर द्वारा जिले में अब तक चिन्हित कोरोना पॉजिटिव की केस हिस्ट्री के संबंध में भी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने सुरक्षा की दृष्टि से सोशल डिस्टेन्सिग का पालन तथा मास्क का उपयोग करने पर बल देने हेतु पुलिस द्वारा किए गए प्रबंधो से अवगत कराया है। एनआईसी के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में सम्पन्न हुई इस समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार भी मौजूद थे।

Created On :   23 July 2020 1:08 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story