- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- विदिशा
- /
- कोरोना आईसीयू वार्ड में क्रियान्वित...
कोरोना आईसीयू वार्ड में क्रियान्वित व्यवस्थाओं का जायजा
डिजिटल डेस्क, विदिशा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में कोरोना आईसीयू वार्ड के संचालन हेतु किए गए प्रबंधो का जायजा लिया है। इससे पहले उन्होंने मेडीकल कॉलेज के अस्पताल के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को ध्यानगत रखते हुए आवश्यक उपकरणों, दवा भण्डारण, मरीजो के लिए वार्डो में पलंग, आक्सीजन सप्लाई सहित अन्य बुनियादी आवश्यताओं की पूर्ति के लिए चिन्हित किए गए स्थलों, वार्डो का भ्रमण कर जायजा लिया है। कलेक्टर डॉ जैन ने मानिटरिंग के लिए क्रियान्वित व्यवस्थाओं की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कंट्रोल रूम में मानिटरिंग हेतु बड़ी टीव्ही लगाए जाने के निर्देश दिए है। इस दौरान मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर, एमडी डॉ प्रशांत बडगवालकर के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे सहित अन्य चिकित्सकगण साथ मौजूद थे।
Created On :   3 Oct 2020 1:40 PM IST