- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: टीआरएस कालेज में 20 जनवरी को...
रीवा: टीआरएस कालेज में 20 जनवरी को आयोजित होगा रोजगार मेला मेले में आयेगी 21 कंपनियां
डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन के संयोजन में आगामी 20 जनवरी को टीआरएस कालेज में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेला प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। रोजगार मेले में 21 कंपनियों एवं उद्योग केन्द्रों को आमंत्रित किया गया है। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने रोजगार मेले के सफल संचालन के लिये जिला अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे है। रोजगार मेले का नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ को बनाया गया है। कानून व्यवस्था का दायित्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया गया है। रोजगार मेले की संपूर्ण व्यवस्था उप संचालक रोजगार को दी गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक स्थानीय उद्योगों, नियोजकों से संपर्क कर मेले में आमंत्रित करेंगे तथा युवकों का चयन करेंगे। टीआरएस कालेज के प्राचार्य महाविद्यालय में साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। आईटीआई के प्राचार्य रोजगार मेले में पंजीयन की व्यवस्था करेंगे। नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य अधिकारी मेला स्थल की साफ-सफाई एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्सक, एम्बुलेंस, ओआरएस के पैकेट दवाईयां, मास्क, सेनेटाइजर, थर्मल स्केनिंग मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
Created On :   11 Jan 2021 12:42 PM IST