रीवा: तिपहिया सायकिल मिलने से चल पड़ी आफरीन की शिक्षा की गाड़ी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रीवा: तिपहिया सायकिल मिलने से चल पड़ी आफरीन की शिक्षा की गाड़ी

डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा जिला प्रशासन रीवा तथा भारत सरकार की संस्था एलिम्को द्वारा रीवा जिले में शिविर लगाकर 5057 दिव्यांगों का चिन्हांकन किया है। इन्हें पुन: शिविर लगाकर कृत्रिम उपकरण दिये जा रहे है। रीवा में उपकरण वितरण शिविर का वर्चुअल शुभारंभ केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद्र गहलोत ने किया। शिविर में रीवा शहर के विछिया मोहल्ले में रहने वाली दिव्यांग आफरीन बानो को तिपहिया सायकिल नि:शुल्क प्रदान की गयी। सायकिल मिलने से गदगद आफरीन ने बताया कि अब वह नियमित रूप से मदरसा जा कर अपनी रूकी हुई पढ़ाई पूरी करेगी।

आफरीन के पिता मोहम्मद विछिया मोहल्ले में बिजली की सजावट का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि आफरीन कमर से कमजोर हैं। दोनों पैरों में भी पूरा जोर नहीं पड़ता है। जिसके कारण चलने में बहुत कठिनाई होती है। इसके बावजूद उसने नियमित रूप से मदरसा जा कर 6वीं तक की पढ़ाई पूरी की है। अब तिपहिया सायकिल मिल गयी है तो नियमित रूप से स्कूल जा कर अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करेगी। सायकिल मिलने से प्रसन्न आफरीन बानो ने भी कहा कि अब आने जाने की सुविधा मिल गयी। अब मन लगाकर पढ़ाई करूंगी। तिपहिया सायकिल मिलने आफरीन के शिक्षा की रूकी हुई गाड़ी चल पड़ी।

Created On :   15 Jan 2021 10:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story