रीवा - 1250 करोड़ रुपए के बाणसागर घोटाले में आरोप तय

Rewa - Charges framed in Bansagar scam worth Rs 1250 crore
रीवा - 1250 करोड़ रुपए के बाणसागर घोटाले में आरोप तय
रीवा - 1250 करोड़ रुपए के बाणसागर घोटाले में आरोप तय

विशेष कोर्ट में प्रस्तुत किया गया प्रकरण, चालीस को बनाया गया आरोपी
डिजिटल डेस्क रीवा ।
1250 करोड़ के बहुचर्चित बाणसागर घोटाले में विशेष कोर्ट रीवा ने चालीस लोगों पर आरोप तय कर दिए हैं। अब इस मामले में विचारण व गवाही शुरू होगी। करीब आठ साल बाद इस प्रकरण में कोर्ट द्वारा आरोप तय किए हैं। अभियोजन कार्यालय के मीडिया प्रभारी मो. अफजल खान ने बताया कि बाणसागर परियोजना में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी हुई थी। निर्माण सामग्री सप्लाई, ठेकेदारों व फर्मों  को अनाधिकृत लाभ देने, रेट सूची में गड़बड़ी करने आदि के आरोप थे। ये गड़बड़ी वर्ष 2004 से लेकर 2006 के बीच हुई थी। राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ने जांच के बाद 22 सितम्बर 2008 को अपराध क्र. 21/08 दर्ज किया था। भादंवि की धारा 420, 120 बी, 467, 468, 471 एवं पीसी एक्ट की धारा 12, 13 (1) सीडी, 13 (2) के तहत प्रकरण दर्ज हुए थे। वर्ष 2012 में मुख्य अभियोग पत्र एवं सात पूरक अभियोग पत्र विशेष न्यायाधीश के न्यायालय में प्रस्तुत किए गए थे। आरोप पर बहस के दौरान शासन की ओर से सहायक लोक अभियोजन अधिकारी अंजू पाण्डेय द्वारा अपने तर्क प्रस्तुत किए गए। इसके आधार पर आठ वर्ष बाद बाणसागर घोटाले के चालीस आरोपियों के विरुद्ध विशेष कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं ।

Created On :   6 Feb 2021 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story