- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: खाद-बीज खरीदने तथा अन्य...
रीवा: खाद-बीज खरीदने तथा अन्य जरूरतों की पूर्ति में मददगार है किसान सम्मान निधि योजना
डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा किसानों के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वरदान है। दोनों योजनाओं को मिलाकर प्रति वर्ष किसानों के खाते में दस हजार रूपये आ जाते है जो खाद-बीज खरीदने तथा अन्य जरूरतों की पूर्ति में मददगार होते हैं। रीवा जिले के गुढ़ तहसील के ग्राम भीटी निवासी प्रदीप कुमार चौरसिया बताते हैं कि यह योजना किसानों के लिये अत्यन्त मददगार योजना है। वह कहते हैं कि फसल 6-6 माह में आती है तभी हमारे पास पैसे होते थे बीच में यदि खाद-बीज या अन्य जरूरत होती थी तो साहूकार से ऊंचे दर पर ऋण लेना पड़ता था। अब इन योजनाओं की राशि बीच-बीच में हमारे खाते में आ रही है जिससे हमें किसी के सामने हाँथ नही फैलना पड़ता और हम खाद-बीज तथा अन्य जरूरतों को इन पैसों से पूरा कर पाते हैं। प्रदीप चौरसिया प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि इन्होंने किसान हित में निर्णय लिया हमारी खेती इन सब प्रयासों से लाभ का धंधा बनेगी।
Created On :   24 Dec 2020 2:37 PM IST