- कानपुर: कोरोना संक्रमित जिला जज इलाज को भटके, सीएमओ भी खोजते रहे डॉक्टर, अस्पताल पर एफआईआर
- ऑक्सीजन की किल्लत : दिल्ली हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार, कहा- किसी भी तरह सुधारें आपूर्ति व्यवस्था
- चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता मैच, लेकिन कमिंस-रसेल ने जीते दिल
- महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से 1 मई तक 'लॉकडाउन', राज्य में लगाई गई कड़ी पाबंदी
- देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश कोरोना पॉजिटिव
रीवा: वाट्सअप पर नगर निगम दे रहा सुविधाओं का लाभ - मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा

डिजिटल डेस्क, रीवा। कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा नगर निगम द्वारा वाट्सएप से प्राप्त आवेदन पत्रों में वाट्सएप पर ही जन्म, मृत्यु तथा विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर तथा प्रशासक नगर निगम डॉ. इलैयाराजा टी एवं आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा के इन प्रयासों की सराहना की। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम ने बताया कि नगर निगम रीवा द्वारा आमजन की समस्याओ के त्वरित निराकरण हेतु वाट्सअप नं. पर 7415180861 अवसर का लाभ दिया जा रहा है।
इस नम्बर पर आवश्यक अभिलेखों के साथ आवेदन करने पर मांगी गई सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। इनमें जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र तथा विवाह प्रमाण पत्र की सुविधा शामिल है। साथ ही कचरा-मलवा उठाना, टैंक सफाई, पानी टैंक शिकायतो का निराकरण भी किया जा रहा है। नगर पालिक निगम द्वारा जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र की सुविधाए आवेदक के रिकार्ड की उपलब्धता के आधार पर 24 से 48 घंटे में जारी कर दी जायेगी। सभी नागरिक इस सुविधा का लाभ घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं।
कमेंट करें
कमेंट पढ़े


Radhe Maharaj March 20th, 2021 13:42 IST
Hey radhe kushwha ji