- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: प्रमुख सचिव खाद्य किदवाई ने...
रीवा: प्रमुख सचिव खाद्य किदवाई ने किया रीवा जिले के धान उपार्जन केंद्रों तथा भंडारण केंद्रों का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री ए आर किदवई एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे प्रमुख सचिव ने चोरहटा में बनिया तालाब पर बनाए गए भंडारण केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने भंडारित गेहूं तथा चावल की गुणवत्ता की जांच की। इनकी गुणवत्ता ठीक पाई गई इसके बाद उन्होंने चोरहटा में ही धान वेयरहाउस का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने भंडारित चावल की गुणवत्ता की जांच की इसमें प्रभात राइस मिल द्वारा दिया गया चावल गुणवत्ता में ठीक नहीं पाया गया ।इनकी कुल मात्रा 7260 बोरी है इसके बाद उन्होंने दूसरी लाट का निरीक्षण किया ।सुभाष राइस मिल द्वारा दिए गए दो हज़ार बोरी चावल की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई। प्रमुख सचिव ने इसके बाद करहिया मंडी का निरीक्षण किया। मंडी में धान उपार्जन के लिए बनाए गए केंद्रों में आज कोई भी किसान धान लेकर नहीं आया था ।उन्होंने मंडी में भंडारित धान की गुणवत्ता की जांच की ।उपार्जित धान की गुणवत्ता अच्छी पाई गई। निरीक्षण के समय रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश जैन तथा कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी उपस्थित रहे। प्रमुख सचिव ने इसके बाद गुढ क्षेत्र का भ्रमण किया उन्होंने गुढ, बदवार के उपार्जन केंद्रों तथा ईटार पहाड़ में बनाए गए कैप का निरीक्षण किया। कैप में भंडारित धान की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई ।इसके बाद प्रमुख सचिव ने गुढ में राजीव एग्रो मिल का निरीक्षण किया ।यहां बनाए जा रहे चावल की गुणवत्ता अच्छी पाई गई। इसके बाद प्रमुख सचिव ने सर्किट हाउस रीवा में राइस मिलन के साथ बैठक करके धान की मीनिंग के संबंध में निर्देश दिए। प्रमुख सचिव के भ्रमण के दौरान जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएच खान महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक आर एस भदौरिया उपायुक्त तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   15 Jan 2021 3:49 PM IST