- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: मुख्यमंत्री के प्रस्तावित...
रीवा: मुख्यमंत्री के प्रस्तावित रीवा भ्रमण के संबंध में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने नगर निगम को विकास कार्ययोजना बनाने के दिये निर्देश
डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा आगामी 23 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा भ्रमण प्रस्तावित है। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री के भ्रमण के संबंध में नगर निगम को विकास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी व आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि नगर निगम सर्वांगीण विकास के लिए वास्तविक आय व उपलब्ध बजट के अनुसार कार्ययोजना बनाये तथा नगर विकास के भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर प्रस्ताव शामिल करें जिससे नगर निगम की आय में वृद्धि हो। नगर निगम की रिक्त व अनुपयोगी भूमि में आय की वृद्धि की कार्ययोजना बनाकर संसाधन विकसित किये जाये। जीआईएस मैपिंग कराते हुए नगर निगम की प्रॉपर्टी के वृद्धि के उपाय सुनिश्चित कराये जाये साथ ही नगर निगम द्वारा बनाये गये एमआईजी व एचआईजी आवासों एवं दुकानों की विक्री के द्वारा भी आय के साधन बढ़ाने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने नगर के विकास का रोड मैप एवं साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, सीवर लाइन, परिवहन व्यवस्था, बाजार व्यवस्था, रोजगार मूलक कार्यों, अधोसंरचना विकास व नगर के सौन्दर्यीकरण आदि प्रस्तावों को शामिल कर मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुतिकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री शुक्ल ने शहर के विकास के लिए लंबित संपत्तिकर तथा अन्य करों की बेहतर ढंग से वसूली करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना में इस बात का ध्यान रखा जाय की विकास कार्यों का अधिकतम लाभ आमजनता को मिले। बैठक में प्रधानमंत्री आवास शहरी के आवंटन सहित शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गयी। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवासों को शीघ्र हितग्राहियों को अधिपत्य सौंपे जांय। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल, जिला गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, व्यंकटेश पाण्डेय सहित नगर निगम के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री नरेन्द्र शर्मा तथा निर्माण एजेंसी से जुड़े प्रतिनिधि व बैंकर्स उपस्थित रहे।
Created On :   9 Jan 2021 3:32 PM IST