रीवा - दो लाख रुपए की रिश्वत लेते सरपंच ट्रैप

Rewa - Sarpanch trap taking bribe of two lakh rupees
रीवा - दो लाख रुपए की रिश्वत लेते सरपंच ट्रैप
रीवा - दो लाख रुपए की रिश्वत लेते सरपंच ट्रैप

डिजिटल डेस्क रीवा । लोकायुक्त रीवा ने ग्राम पंचायत दुआरी सरपंच नरेंद्र शुक्ला को दो लाख रुपये रिश्वत लेते सोमवार को रंगे हाथ ट्रैप कर लिया। सरपंच को न्यू बस स्टैंड रीवा के पास एक दुकान के सामने ट्रैप किया गया। सरपंच ने ग्राम पंचायत में निर्मित सार्वजनिक शौचालय को मौके से हटवाने के लिए रिश्वत मांगी थी कि ताकि आसपास के जमीन के भाव बढ़ जाएं। उल्लेखनीय है कि भोलगढ़ निवासी गुलाब प्रसाद पांडेय के घर के सामने सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करा दिया गया था। जबकि, वे नहीं चाहते थे कि घर के सामने सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हो। इसके लिए उन्होंने सरपंच से चर्चा की, तो उसने चार लाख की मांग की। इस दौरान उसने कहा कि खुद दे दीजिए या आस पास के अन्य लोग मिलकर दे दीजिए। इससे आप लोगों की जमीन के भाव भी बढ़ जाएंगे। इस मामले की शिकायत गुलाब प्रसाद पांडेय ने लोकायुक्त रीवा में कर दी। प्रारम्भिक जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया गया और रणनीति बनाई गई। इस बीच सरपंच ने दो लाख में  सार्वजनिक शौचालय हटाने की बात मान ली थी। जिसे सोमवार को लेते हुए ट्रेप हो गया। 
इनका कहना है
दुआरी सरपंच नरेंद्र शुक्ला को दो लाख की रिश्वत लेते ट्रेप किया गया है। उसने सार्वजनिक शौचालय हटवाने के लिए एक ग्रामीण से रिश्वत मांगी थी। 
राजेंद्र कुमार वर्मा, एसपी, लोकायुक्त, रीवा

Created On :   9 March 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story