- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: 2 एकड़ में फैले पौधों को उखाड़...
रीवा: 2 एकड़ में फैले पौधों को उखाड़ कर निगम लगाएगा सीवर प्लांट
डिजिटल डेस्क, रीवा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले पूरे प्रदेश में पौधे लगाने का अभियान चलाया था। कुछ दिन पहले लगे ये पौधे अभी बड़े भी नहीं हुए थे कि रीवा में नगर निगम दो एकड़ की पौधे लगाने की जगह पर सीवर प्लांट लगाने की तैयारी में जुट गया है। इस कार्य के लिए रीवा कलेक्टर ने नगर निगम को पौधे लगाने के लिए 2 एकड़ जमीन दे दी है। उद्यानिकी विभाग की इस जमीन पर बनने वाले सीवर प्लांट से हाल ही मेंं रोपे गये पौधों को उखाड़ दिया जायेगा।
गौरतलब है कि सीवर प्लांट लगाने में मंत्री राजेंद्र शुक्ल की सहमति बताई जा रही है। इस प्लांट को लगाने में मानकों को दरकिनार कर उद्यानिकी विभाग की 2 एकड़ जमीन पर हरे पौधों को काटकर नगर निगम को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की अनुमति दे दी गई है।
बेबस उद्यानिकी विभाग
कल तक उद्यानिकी विभाग के जो कर्मचारी-अधिकारी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए वृक्षारोपण कर रहे थे वो अपनी ही जमीन पर लगे पौधों को बर्बाद होते देखने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में उद्यानिकी विभाग रीवा की मर्जी के बिना उसकी जमीन पर बन रहे प्लांट से आहत कर्मचारी-अधिकारी कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं।
Created On :   4 Sept 2017 5:26 PM IST