रीवा का परिवार अमरकंटक में दुर्घटनाग्रस्त, दम्पति सहित बेटी की मौत , चार घायल 

Rewas family crashed in Amarkantak, couple including daughter killed, four injured
रीवा का परिवार अमरकंटक में दुर्घटनाग्रस्त, दम्पति सहित बेटी की मौत , चार घायल 
पेड़ से टकराई कार  रीवा का परिवार अमरकंटक में दुर्घटनाग्रस्त, दम्पति सहित बेटी की मौत , चार घायल 

डिजिटल डेस्क रीवा। जिले का एक सोनी परिवार अमरकंटक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अनियंत्रित वाहन के पेड़ से टकराने से परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। जिसमें दम्पति सहित दस साल की बेटी शामिल है। जबकि चार सदस्य घायल है, जिनका इलाज चल रहा है। यह दर्दनाक हादसा रविवार की सुबह लगभग 11 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत पुरवा गांव से संतकुमार सोनी का परिवार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे अमरकंटक के लिए रवान हुआ था। बोलेरो वाहन में सवार ये लोग अमरकंटक पहुंचने पर नर्मदा उद्गम स्थल से लगभग तीन किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस घटना में संत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी अल्का और बेटी पलक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 
नर्मदा उद्गम का दर्शन करने जा रहे थे
बताया जा रहा है कि सोनी परिवार मॉ नर्मदा उद्गम का दर्शन करने अमरकंटक जा रहा था। लेकिन मंजिल के नजदीक पहुंचते ही यह हादसा हो गया। बताते हैं कि पेड़ से वाहन के टकराने से इसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए थे। जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सकता। 
अनूपपुर में चल रहा इलाज 
इस घटना में घायल चार लोगों का इलाज अनूपपुर जिला अस्पताल में चल रहा है। जिसमें जयप्रकाश सोनी (43),  प्रवीण सोनी (37), पूर्व सोनी(3) एवं दिव्यांश सोनी(8) शामिल हैं।
पुरवा गांव में मातम
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुरवा गांव में मातम छा गया।  उधर यह भी बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद समय पर एम्बुलेंस आदि नहीं मिली। जिससे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने में भी देरी हुई।
 

Created On :   16 Aug 2021 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story