- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- रेत माफिया का साथ देने पर आरआई...
रेत माफिया का साथ देने पर आरआई मांझी निलंबित, होगी विभागीय जांच
डिजिटल डेस्क छतरपुर | सरवई के राजस्व निरीक्षक सूर्यमणि मांझी को रेत माफिया से संबंध निभाना महंगा पड़ गया। कलेक्टर मोहित बुंदस ने उसे निलंबित करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। कुछ दिनों पहले ही मांझी व रेत माफिया चरण सिंह यादव का कथित रूप से आॅडियो वायरल हुआ है।आदेश में लिखा गया कि 27 दिसंबर को कलेक्टर मोहित बुंदस के निर्देश पर रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने छतरपुर एसडीएम के नेतृत्व में एक प्रशासनिक टीम गई थी। टीम में सरवई, चंदला के नायब तहसीलदारों के अलावा क्षेत्र के आरआई, पटवारी शामिल थे। टीम में रामपुर राजस्व निरीक्षक सूर्यमणि मांझी भी शामिल थे, लेकिन जब टीम रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची तो वे मौके से अनुपस्थित मिले। जबकि टीम द्वारा पूरी रात रेत खदानों की जांच की गई। इतना ही नहीं रात को जब छतरपुर एसडीएम एक ढाबे में भोजन करने पहुंचे तो उक्त ढाबे पर आरआई मांझी मौजूद था। आरआई के खिलाफ यह कार्रवाई छतरपुर एसडीएम द्वारा कलेक्टर को दिए गए प्रतिवेदन के बाद की गई है। निलंबन अवधि के दौरान आरआई का मुख्यालय कलेक्ट्रेट भू अभिलेख शाखा रहेगा। उधर ग्रामीणों ने आरआई मांझी की संपत्ति की जांच की मांग की है। वह सालों से ऐसे इलाके मंे पदस्थ था, जहां बड़ी संख्या में रेत खदानें हैं।
Created On :   9 Jan 2020 8:41 AM GMT