- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- राष्ट्रपिता के फ्लेक्स पर लिखा मिला...
राष्ट्रपिता के फ्लेक्स पर लिखा मिला राष्ट्रद्रोही- आक्रोश ,होगी एफआई आर
डिजिटल डेस्क रीवा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर देश भर में चल रहे कार्यक्रमों के बीच रीवा में उस समय आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई, जब लक्ष्मणबाग मंदिर प्रांगण में स्थित बापू भवन में श्रद्धांजलि सभा के लिए कांग्रेसी पहुंचे और देखा कि तस्वीर में राष्ट्रद्रोही लिखा है। दरअसल महात्मा गांधी की तस्वीर का एक फ्लैक्स बोर्ड काफी पहले तैयार किया गया था। बापू भवन में अब पुलिस कैम्प है, इसलिए इस तस्वीर को लक्ष्मणबाग मंदिर में रखा जाता है। राष्ट्रपिता की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर यह प्रतिमा मंदिर से निकालकर बापू भवन के सामने रखी जाती है।
कांग्रेसी पहुंचे थे जयंती मनाने
गांधी जंयती के अवसर पर जब यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रामकीर्ति शर्मा हमेशा की तरह कांग्रेसजनों के साथ यहां श्रद्धांजलि सभा के लिए पहुंचे और प्रतिमा को निकाला गया, तो जो कुछ देखने को मिला उससे आक्रोश व्याप्त हो गया। इस तस्वीर पर पेन्ट से राष्ट्रद्रोही लिखा था। इसकी जानकारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू को दी गई। उन्होंने इस घटनाक्रम से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। चंद मिनट में ही बिछिया और समान थाना प्रभारी पहुंच गए। जिन्होंने तत्काल ही राष्ट्रद्रोही शब्द पर पेन्ट करावाया और आश्वस्त किया कि ऐसा कृत्य करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। सीएसपी शिवेन्द्र सिंह बघेल भी यहां पहुंच गए। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसकी जानकारी सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Created On :   2 Oct 2019 3:05 PM IST