- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- ट्रक पलटा, चपेट में आई बाइक, तीन...
ट्रक पलटा, चपेट में आई बाइक, तीन बच्चों सहित पिता की मौत
डिजिटल डेस्क रीवा । बायपास में हुए सड़क हादसे में तीन बच्चों सहित पिता की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची घायल है, जिसका उपचार संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में चल रह है । शनिवार की दोपहर यह हादसा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास में उस समय हुआ जब अजगरहा निवासी जितेन्द्र सिंह अपने चार बच्चों को स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाइक से घर लेकर जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा और बाइक सवार इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में जितेन्द्र सहित उनकी दो बेटी सेजल और पलक के साथ ही पुत्र अवध की मौत हो गई। जबकि तीसरी बेटी सेजल घायल है। बताया जा रहा है कि बायपास में आरटीओ चेकिंग लगी थी। इस चेकिंग से बचने के चक्कर में ट्रक चालक ने रफ्तार बढ़ाई और यह हादसा हो गया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला। इस घटना के लिए आरटीओ चेकिंग को जिम्मेदार मानते हुए ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की। इसके साथ ही पीडि़त परिवार के लिए सहायता राशि की मांग भी उठाई गई। ढाई घण्टे से ज्यादा समय तक यहां जाम लगा रहा। मौके पर एडिशनल एसपी और एसडीएम ने पहुंचकर ग्रामीणों से बात की। पीडि़त परिवार को मृतको के अंतिम संस्कार के लिए पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये तत्काल दिए जाने की घोषणा की गई। इसके साथ ही घटना की जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
इस बड़े सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो जाने से मौके पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई और प्रशासन को भारी पुलिस बल तैनात कराना पड़ा । मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भारी पुलिस बल के साथ सड़क पर जाम लगा रहे लोगों को समझाइस देकर शांत कराया ।
Created On :   23 Sept 2017 7:08 PM IST