- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- कोरोना के 8 संदिग्ध संक्रमित के...
कोरोना के 8 संदिग्ध संक्रमित के सैम्पल भेजे गये रीवा - संदिग्धों में जिले के बाहर से आये लोग

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। जिले में बाहर से आये 8 लोगों को कोरोना के संदिग्ध संक्रमित के रूप में गुरूवार को चिन्हित किया गया है। इसमें कुछ तो गुरूवार को ही जिले में आये थे, जबकि कुछ गुरूवार के कुछ दिन पहले जिले में आये थे। दिक्कत होने पर ये भी गुरूवार को स्क्रीनिंग कराने वैढऩ में कोरोना अस्पताल के स्क्रीनिंग सेंटर में पहुंचे। जहां इन सभी का स्क्रीनिंग के बाद सैम्पल लिया गया। बताया जाता है कि जबलपुर से आया जयंत निवासी 20 वर्षीय युवक, हैदराबाद से आया कर्सुआलाल निवासी 18 वर्षीय युवक, बिहार के गया से आयी वैढऩ निवासी 45 वर्षीय महिला, हरियाणा से आया चितरंगी तमई निवासी 20 वर्षीय युवक, गुजरात से आया चितरंगी क्योंटी निवासी 46 वर्षीय युवक, नासिक से आया चितरंगी निवासी 19 वर्षीय युवक, हैदराबाद से आया चितरंगी बरहवा टोला निवासी 43 वर्षीय युवक और महाराष्ट्र के पुणे से आया चितरंगी ग्राम सेमरा गीर निवासी 28 वर्षीय युवक संदिग्धों में शामिल हैं।
19 की रिपोर्ट निगेटिव
सीएमएचओ डॉ. आरपी पटेल ने जानकारी दी है कि मंगलवार को जिले से भेजे गये 19 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जबकि बुधवार को भेजे गये सभी 28 सैम्पल की रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग है।
इनका कहना है
जिला अभी तक ग्रीन जोन में बना हुआ है। यहां कोरोना के एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। इसके बाद भी हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा सैम्पल टेस्टिंग के लिये भेजने की रहती है। रीवा, सतना व सीधी जिलों के मुकाबले अपने जिले से सैम्पल टेस्टिंग के लिये कम नहीं भेजे जाते हैं। इन तीनों जिलों में पॉजिटिव केस पाये जा चुके हैं।
- डॉ. आरपी पटेल, सीएमएचओ
Created On :   15 May 2020 7:00 PM IST