- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- सतना के छात्र का रीवा में अपहरण, दो...
सतना के छात्र का रीवा में अपहरण, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क रीवा । सतना से कोचिंग करने रीवा आए छात्र दिलीप प्रजापति का दिनदहाड़े अपहरण कर लूटपाट की गई। कोतवाली पुलिस ने दो आरोपी पीयूष पांडेय और अमन सिगोते को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी रीवा शहर के रहने वाले हैं। अपहरण की यह वारदात मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे की बताई जा रही है। अपहरण के बाद यह छात्र लगभग दो घंटे तक आरोपियों के कब्जे में रहा। छात्र दिलीप प्रजापति पिता राजेश प्रजापति उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कूंद थाना रामपुर बघेलान जिला सतना का रहने वाला है। आरोपियों के कब्जे से छूटने के बाद वो सीधे थाना पहुंचा और पूरी घटना बताई। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरु की और देर रात दोनों पकड़े गए। टीआई आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने जेब में रखे 230 रूपए छीनने के साथ ही मोबाइल से बैंक में जमा राशि की जानकारी ली। छात्र को कियोस्क सेंटर ले जाकर पैसे निकालने की तैयारी थी, लेकिन इसी बीच वह मौका मिलते ही शोर मचाया और चंगुल से मुक्त होकर थाना आ गया।
Created On :   7 Jan 2021 3:46 PM IST