- यूपी में आज से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल, कोरोना गाइडलाइन का किया जाएगा पालन
- संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार का दावा, म्यांमार में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में 18 लोगों की मौत
- तमिलनाडु में कोरोना का कहर जारी, 31 मार्च तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
- टीकाकरण का दूसरा चरण: सोमवार की सुबह नौ बजे से कोविन 2.0 पर शुरू होंगे पंजीकरण
- करदाताओं को बड़ी राहत, 31 मार्च तक बढ़ी वार्षिक जीएसटी रिटर्न भरने की समयसीमा
देह व्यापार से इंकार करने पर 6 दिन छतरपुर में बंधक रही सतना की किशोरी - दिया था नौकरी का झांसा

डिजिटल डेस्क सतना। नौकरी का झांसा देकर यहां की एक नाबालिक को अपने चंगुल में फंसाने और फिर देह व्यापार से इंकार करने पर उसे 6 दिन तक बंधक बना कर तरह-तरह से यातनाएं देने के एक मामले में छतरपुर की पुलिस ने एक महिला समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला का पति फिलहाल फरार है।
संदिग्ध है सहेली की भूमिका
सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की 16 वर्षीया किशोरी अपनी एक सहेली के माध्यम से छतरपुर निवासी मुकेश सेन और पत्नी राधा सेन के संपर्क में आई थी। पति-पत्नी उसे नौकरी का झांसा देकर यहां से छतरपुर ले गए। सेन दंपति ने वहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र में के लोकनाथपुरम में नारायण चौरसिया के किराए के मकान में रखा। पीडि़ता के मुताबिक उस पर मुकेश और उसकी पत्नी राधा ने देह व्यापार करने का दबाव बनाया। उसने जब इंकार किया तो उसे किराए के ही घर में बंधक बना कर रखा गया और तरह-तरह से यातनाएं भी दी गईं।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि तकरीबन 6 दिन तक बंधक रही पीडि़ता रविवार को जैसे-तैसे देह व्यापारियों के चंगुल से भाग निकली। भाग कर उसने सबसे पहले पड़ोसियों को असलियत बताई। पड़ोसियों ने डॉयल-100 को खबर दी। और, इस तरह से छतरपुर की सिविल लाइन पुलिस ने नारायण चौरसिया के घर पर दबिश देकर राधा सेन और मकान के मालिक नारायण चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। जबकि राधा का पति मुकेश सेन पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। पकड़ में आए दोनों आरोपियों के खिलाफ नाबालिग का अपहरण कर उसे बंधक बनाने और जबरन वैश्यावृत्ति का अपराध दर्ज किया गया है।
कई सनसनीखेज खुलासों के आसार
छतरपुर के सिविल लाइन थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने बताया कि राधा सेन से पूछताछ चल रही है। पुलिस देह व्यापार से जुड़े इस दंपति की तह तक जाने की कोशिश में है। पुलिस का मानना है कि कई सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं?उन्होंने बताया कि इससे पहले भी राधा सेन के खिलाफ पड़ोसियों ने मौखिक तौर पर देह व्यापार कराने की मौखिक शिकायतें की थीं,मगर साक्ष्य नहीं होने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। इधर, यहां की सिविल लाइन पुलिस इस मामले से बेखबर है। थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। न ही इस संदर्भ में किसी गुम इंसान की शिकायत आई है। उल्लेखनीय है, छतरपुर में बंधक रही युवती यहां इसी थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी के मुताबिक इस संबंध में पीडि़ता से पूछताछ कर उस सहेली की तलाश की जाएगी, जिसके जरिए पीडि़ता सेन दंपति के संपर्क में आई थी। पुलिस इस बात की भी पड़ताल करेगी कि संदिग्ध सहेली ने किसी और मजबूर युवती को इसी तरह से देह व्यापारियों तक तो नहीं पहुंचाया है?
कमेंट करें
ये भी पढ़े
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।