- Home
- /
- बच्ची से अश्लील हरकतें करने वाले...
बच्ची से अश्लील हरकतें करने वाले स्कूल वैन चालक को 7 साल जेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर सत्र न्यायालय ने पॉक्सो के आरोपी स्कूल वैन चालक को दोषी करार देकर 7 साल की जेल और 5 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। आरोपी का नाम आशीष मनोहर वर्मा (उम्र 30, नि. अजनी चौक) है। घटना इमामवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में घटी थी। आशीष एक स्कूल वैन चालक था। वैन में एक 6 वर्षीय बच्ची और उसका 13 वर्षीय भाई आया जाया करते थे। 9 जुलाई 2019 को आरोपी वैन लेकर बच्चों के स्कूल गया। वहां से उन्हें वैन में बैठाया। इस दिन उन तीनों के अलावा वैन में कोई नहीं था। आरोपी ने एक सुनसान जगह पर वैन रोकी और बच्ची के भाई को समोसे लाने के बहाने बाहर भेज दिया। बालिका को अकेला पा कर आरोपी उसके साथ गलत हरकत करने लगा। आस-पास से गुजर रहे सतर्क नागरिकों ने उसका भंडाफोड़ कर दिया। खूब बवाल मचा। इमामवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच की थी। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया। सरकार की ओर से सरकारी वकील श्याम खुले ने पैरवी की।
Created On :   23 Sept 2022 4:16 PM IST