- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- स्कॉर्पियो ने सापने से रही दो बाइक...
स्कॉर्पियो ने सापने से रही दो बाइक को टक्कर मारी -4 बच्चों सहित आठ की मौत
डिजिटल डेस्क चंद्रनगर छतरपुर । यहां आज अपरांह लगभग एक बजे एक स्कार्पियो जीप एवे सामने से आ रहीं दो मोटर साइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे 8 लोग लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । बताया जाता है कि स्कॉर्पियो छतरपुर स पन्ना की तरफ जा रही थी और दो मोटरसाइकिलें पन्ना की तरफ से छतरपुर की तरफ जा रही थी। बमीठा थाना प्रभारी मोहनसिंह सिकरवार ने बताया कि घटना स्थल के पास स्कार्पियों का टायर फट जाने से उसका नियंत्रण खो गया और वह सामने से आ रही मोटर साइकिलों से टकरा गई । दो पुरूषों के शव स्कॉर्पियो के नीचे पाए गए जबकि दो महिलाओं अैर चार बच्चों के शव सड़क पर पड़े मिले । स्कार्पियो भी वहीं खाई में गिरी हुई पाई गई है । अनुमान है कि स्कॉर्पियो चालक य तो फरार हो गया है या फिर वह घायल हो जाने के कारण अस्पताल पहुच गया होगा । घटना स्थल पर फिलहान कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है । पुलिस मामले को पता लगा रही है । अनुमान है कि दो मोटर साइकिलों पर दो परिवार सवार रहे होगें । वाहनों का नियंत्रण खो गया और ये आपस में बुरी तरह टकरा गए । इस वीभत्स दुर्घटना में एक बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया। घटना जखीरा टेक चंद्रनगर के पास बमीठा थानातंर्गत की है । घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मूतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया ।
Created On :   27 July 2020 2:45 PM IST