एसडीओ ने बहू व पत्नी को बनाया बंधक, समधी को मारी गोली - रीवा के नेहरू नगर की घटना , डिंडौरी में पदस्थ है आरोपी

SDO made daughter-in-law and wife hostage, Samadhi shot dead - incident of Nehru Nagar in Rewa
एसडीओ ने बहू व पत्नी को बनाया बंधक, समधी को मारी गोली - रीवा के नेहरू नगर की घटना , डिंडौरी में पदस्थ है आरोपी
एसडीओ ने बहू व पत्नी को बनाया बंधक, समधी को मारी गोली - रीवा के नेहरू नगर की घटना , डिंडौरी में पदस्थ है आरोपी

डिजिटल डेस्क रीवा । डिंडौरी में पदस्थ जिला पंचायत (मनरेगा)में एसडीओ सुरेश मिश्रा ने अपने रीवा के नेहरू नगर स्थित निजी निवास में गुरुवार को जमकर तांडव मचाया। पहले समधी श्रीनिवास तिवारी को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। उसके बाद बहू प्रतिभा मिश्रा और पत्नी अनुपमा मिश्रा को बंधक बना लिया। इस दौरान वे लगातार हवाई फायर करते रहे। दूसरी ओर रीवा पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। दोपहर करीब दो बजे पुलिस टीम घर के अंदर प्रवेश करने में कामयाब हुई, जहां आरोपी एसडीओ को गिरफ्तार करते हुए परिजनों को मुक्त कराया। एसपी राकेश मिश्रा ने बताया कि एसडीओ सुरेश मिश्रा ने अपने समधी श्रीनिवास तिवारी को रात एक बजे फोन करते हुए कहा कि मैं सुसाइड कर लूंगा। जिसके बाद वे घबराते हुए भोर में चार बजे उनके घर पहुंच गए। जब दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस टीम ने जब दरवाजा तोड़ते हुए घर के अंदर प्रवेश किया, तो एसडीओ ने फायर कर दिया। जिसमें गोली श्रीनिवास तिवारी को बाएं पांव में लगी। पुलिस टीम बाहर निकल आई। उसके बाद एसडीओ ने पत्नी व बहू को बंधक बना लिया और हवाई फायर शुरू कर दिया। उनके बेटे अजीत मिश्रा से संपर्क करते हुए फायर पावर का आंकलन किया गया। दस फायर होने के बाद पुलिस को गोली खत्म होने का अंदाजा लग चुका था। जब बहू ने सूचना दी कि एसडीओ पूजा करने गए हैं, तो पुलिस ने घर में प्रवेश करने का निर्णय लिया। दोपहर डेढ़ बजे तीन पुलिसकर्मी अंदर गए। जहां उन्होंने सावधानी पूर्वक बंदूक को कब्जे में लिया, उसके बाद एसडीओ को गिरफ्तार करते हुए, परिजनों को मुक्त कराया।
 

Created On :   9 April 2021 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story