पिछले 6 महीनों से नहीं मिल रही बेटे की लाश, पिता परेशान

Search operation for boy dead body in canal on Vindhya city border
पिछले 6 महीनों से नहीं मिल रही बेटे की लाश, पिता परेशान
पिछले 6 महीनों से नहीं मिल रही बेटे की लाश, पिता परेशान

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। विंध्यगनर थाना क्षेत्र के तेलगवां चौराहे से करीब 6 माह पूर्व अचानक गायब हुये युवक की तलाश करने आयी गोताखोरों की विशेष टीम बैरंग वापस हो गई है। तमाम प्रयासों के बावजूद टीम के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है। विंध्यनगर पुलिस द्वारा कलकत्ता से इन विशेष गोताखोरों की टीम को बुलाया गया था। जो लापता युवक सुशील कुमार सोनी पिता जुग्गीलाल 25 वर्ष निवासी नवानगर की तलाश में पिछले कुछ दिनों से शक्तिनगर-विंध्यगनर बार्डर पर स्थित नहर में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही थी। लेकिन यहां एनटीपीसी से नहर में छोड़े जाने वाले गर्म पानी का तापमान और बहाव इतना ज्यादा है कि इसे देखकर गोताखोरों के हौसले पस्त हो गये। नहर में कोई सुराग नहीं मिलने के बाद भी विंध्यनगर पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और गोताखोरों के बाद स्थानीय मछुआरों का भी सहारा लिया। लेकिन इनसे भी निराशा ही हाथ लगी। ऐसे हालात में 6 माह से लापता पुत्र को तलाशने भटक रहे पिता की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। गौरतलब है कि करीब 6 माह पूर्व लापता हुये सुशील की तलाश जब पुलिस नहीं कर पायी थी तो उसके पिता ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी। हाईकोर्ट ने पिता को राहत देते हुये पुलिस को लापता युवक की खोजबीन करने का निर्देश दिया था।
पानी छोडऩा बंद करने लिखा पत्र
बताया जाता है कि नहर के सर्चिंग ऑपरेशन में असफल होने के बाद विंध्यनगर टीआई द्वारा एनटीपीसी प्रबंधन को गत दिवस पत्र भी लिखा गया था जिसमें यह मांग की गई थी कि नहर में प्लांट से छोड़े जाने वाले पानी को एक दिन के लिये बंद कर दिया जाए। ताकि, लापता युवक की तलाश की जा सके। लेकिन इस पत्र के जवाब में एनटीपीसी ने जवाब देकर बताया एक दिन अगर नहर में पानी की सप्लाई बंद कर दी जाये तो काफी ज्यादा नुकसान होगा। हालांकि इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन इससे तो पुलिस की कोशिश यहां पर भी सफल होती नहीं दिख रही है।
प्रयास अभी भी है जारी
बताया जाता है कि लापता युवक को ढूढऩे के लिये भले सर्चिंग ऑपरेशन सफल नहीं हो सका है। लेकिन विंध्यनगर पुलिस अभी भी प्रयास में जुटी हुई है। विंध्यनगर टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र से लेकर बार्डर पार के क्षेत्रों में जहां से होकर नहर गुजरती है वहां-वहां फिर से खोजबीन शुरू करा दी है और जिस तारीख के दौरान सुशील गायब हुआ था उसके कई दिन बाद तक के बीच में नहर में मिली अज्ञात लाश या कंकाल आदि का पता लगाया जा रहा है। ताकि, ऐसा कोई सुराग यहां मिलता है तो कम से कम डीएनए टेस्ट से शायद सुशील के बारे में पता चल सके।

 

Created On :   8 Jan 2018 1:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story