- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- प्रधानमंत्री आवास निर्माण में...
प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लापरवाही करने वाले सचिव निलंबित पड़ी भारी
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास में लापरवाही करने वाले जनपद पंचायत देवसर के दो सचिवों को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि गत 3 जनवरी को जनपद पंचायत देवसर में कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में जनपद के सभी सचिवों एवं रोजगार सहायकों द्वारा अपने प्रभार की ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी। जिसमे ग्राम पंचायत भरसेडी और घिनहागांव के सचिव की कार्य प्रगति बेहद कम पायी गयी। जिससे ग्राम पंचायत भरसेडी के सचिव शिवराज सिंह एवं ग्राम पंचायत घिनहागांव के सचिव अनिल कुमार द्विवेदी को शासकीय कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जो मप्र पंचायत सेवा ( ग्राम पंचायत सचिव अर्हता, भर्ती तथा सेवा की सामान्य शर्ते) नियम 2011 एवं संशोधित नियम क्रमांक /एफ-5-1-2017-22-पं.1, भोपाल दिनांक 09 अगस्त 2017 के विहित प्रावधानों के प्रतिकूल होने से दण्डनीय है। दोनो सचिवों को निलंबित कर जनपद पंचायत देवसर में अटैच कर दिया गया है। इनका प्रभार रोजगार सहायक राजेश कुमार रजक एवं घिनहागांव रोजगार सहायक विनोद कुमार वैश्य को सौंपने का आदेश भी जारी किया है।
बीते साल एक भी आवास नहीं बना
जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज द्वारा निलंबन आदेश में कहा है कि ग्राम पंचायत भरसेडी में 16 पीएम आवास का लक्ष्य दिया गया था, सभी 16 की प्रथम किस्त जारी की गयी थी। 15 की द्वितीय किस्त और 6 की तृतीय किस्त जारी की गयी लेकिन एक भी आवास पूर्ण नहीं कराया गया है। 4 आवास पूर्व वर्षों के अधूरे पड़े हैं। इसी तरह से ग्राम पंचायत घिनहागांव में 3 पीएम आवास के लक्ष्य थे, लेकिन उनकी प्रथम किस्त ही जारी हुई। लेकिन द्वितीय, तृतीय किस्त जारी ही नहीं की गई। जिससे जिले के कलेक्टर द्वारा प्रगति को लेकर नाराजगी जताते हुए सख्ती बरतने के निर्देश दिए। जिसके बाद जिपं सीईओ ने दोनो सचिवों को निलंबित कर दिया है।
Created On :   7 Jan 2020 2:35 PM IST