आनलाइन 1 रुपए भेजा और 2 लाख निकाल लिए

Sent 1 rupee online and withdraw 2 lakh
आनलाइन 1 रुपए भेजा और 2 लाख निकाल लिए
फ्रॉड आनलाइन 1 रुपए भेजा और 2 लाख निकाल लिए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। साइबर अपराधी ने सेनाकर्मी बनकर एक व्यक्ति के साथ ठगी की। बेसा निवासी पीड़ित सतीश चिमलवार (65) को अपना मकान किराए से देना था। स्थानीय अखबार में विज्ञापन देखकर साइबर अपराधी मयंक नागर ने सतीश को फोन किया और उसका घर प्रति महीना सोलह हजार रुपए किराए से लेने के लिए तैयार हो गया। मयंक ने सतीश को बताया कि वह सेना में कार्यरत है। उसने जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन भेज दिए। एडवांस के तौर पर किराए की रकम जमा करने के इरादे से 1 रुपए सतीश को पेटीएम किया और क्यूआर कोड स्कैन कर भेजने को कहा। झांसे में आए सतीश ने वैसा ही किया, मगर ऐसा करते ही पहली बार उसके खाते से 15,999 रुपए निकाल लिए गए। रकम वापस पाने के लिए सतीश ने मयंक को फोन किया, तो झांसा देकर फिर से उसने उसके खाते से 1,91,996 रुपए निकाल लिए गए। घटित वाकया 18 और 19 अप्रैल 2022 को घटित हुआ। घटना की पुष्टि होने के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है।
 

Created On :   22 Sept 2022 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story