डकैती की योजना बनाते सात आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

Seven accused arrested for planning robbery, stolen goods worth lakhs captured
डकैती की योजना बनाते सात आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
डकैती की योजना बनाते सात आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली । नवानगर पुलिस ने गैस गोदाम के पीछे शातिर अपराधियों का एकत्रित होकर डकैती की योजना बनाने की सूचना पर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप संडे के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस पार्टी का गठन कर गैस गोदाम के पीछे तरफ से नर्सरी की घेराबंदी की, मौके पर पहुंचकर डकैत गिरोह को ललकारा गया तो डकैत गिरोह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा घेराबंदी से सभी अपराधियों को दबोच लिया। 

अपराधियों में छोटू उर्फ जितेंद्र 22 वर्ष विक्रम 19 वर्ष, सुनील कुमार खरवार 22 वर्ष, राम कन्हई उर्फ कैरा 20 वर्ष, बालकृष्ण बसोर 24 वर्ष, अविनाश उर्फ बोधला 22 वर्ष, अमरेश विश्वकर्मा 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, इनके कब्जे से एक रिवाल्वर दो जिंदा कारतूस के साथ, 1 नग लोहे की तलवार, 3 नग लोहे की राड़, दो नग लोहे का खन्ता, दो नग टॉर्च, नायलॉन की रस्सी, बीड़ी, माचिस, गुटखा, शराब, नमकीन के पैकेट एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल काले रंग  बिना नंबर की जब्त की गई है।

पुलिस की आरोपियों से पूछताछ में पिछले दिनों ग्राम दसौती में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा तथा सीधी शहर के गल्ला मंडी में व्यापारी से पिस्टल अड़ाकर 1लाख 20 हजार रुपए लूटना स्वीकार किए हैं, जिनसे लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है, फिलहाल पूछताछ में जिले की कई लूट एवं नकब्जनी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।

टीम में ये रहे शामिल 
इस कार्रवाई में नावानगर थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह के साथ सउनि, संपति कुमार तिवारी प्रधान आरक्षक पप्पू सिंह, सुनील दुबे,उमेश अग्निहोत्री जीवेन्द्र मिश्रा, जगदीश प्रजापति, आरक्षक फूल सिंह, कुलदीप शर्मा, अनूप सिंह, राकेश विश्वकर्मा, कुंजबिहारी सिंह, बृजेश सिंह की अहम भूमिका रही है।

Created On :   21 May 2018 4:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story