- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Shahpur fly ash dam explodes, administration alert - panic among people
दैनिक भास्कर हिंदी: शाहपुर फ्लाईऐश डैम फूटा, प्रशासन अलर्ट - लोगों में दहशत

डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ)। एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना विंध्यनगर का शाहपुर फ्लाईऐश डैम फूटा गया है। जिससे फ्लाईऐश सप्लाई की कई पाइप क्षतिग्रस्त हो गई हैं। डैम फूटने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। अभी तक किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। पुलिस प्रशासन ने डैम के आसपास स्थित गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया हैै। बताया जाता है कि रविवार को शाम 4 बजे के लगभग विंध्याचल परियोजना के शाहपुर फ्लाईऐश डैम फूट गया, जिससे आसपास बाढ़ जैसे हालात बन गए।
रिहंद में जा रहा पानी
बताया जा रहा है कि शाहपुर फ्लाईऐश डैम का पानी रिहंद डैम में जा रहा है, जिससे रिहंद के पानी के प्रदूषित होने का खतरा बढ़ गया है। जिसमें डैम का लाखों गैलन गंदा पानी डैम में जा रहा है।
बाल-बाल बचे मजदूर
बताया जा रहा है कि डैम के साइट में काम कर रहे कुछ मजदूर फंस गए थे, देर शाम उनके सकुशल होने की पुलिस प्रशासन ने जानकारी दी। इसके बाद भी सीआईएसएफ और पुलिस के लोग सर्च लाइट से चप्पा-चप्पा देख रहे थे। डैम फूटने से शाहपुर फ्लाईऐश डैम के समीप स्थित जुवाड़ी-जयनगर और अमहवाटोला के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
एसपी और ईडी भी पहुंचे
डैम फूटने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेडें, सीएसपी अनिल सोनकर, विंध्याचल परियोजना के कार्यकारी निदेशक देवाशीष मुखर्जी, सीआईएसएफ कमांडेंट, विंध्यनगर थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
इनका कहना है
एनटीपीसी विंध्यनगर के शाहपुर फ्लाईऐश डैम फूटने से कोई भी जनहानि नहीं हुई है। सीआईएसएफ की टीम और पुलिस सतत निगरानी कर रही है।
अभिजीत रंजन, पुलिस अधीक्षक
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बस की चपेट में आये दो मासूमों की मौत, सगे भाई-बहन थे मृतक
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगरौली स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए डिरेल, लाइन नंबर 6 पर हुआ हादसा
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगरौली नगर निगम को एनसीएल से वसूलना है 175 करोड़ , सुप्रीम कोर्ट में है मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: छत पर लटक कर बच्चों ने बचाई अपनी जान, एस्सार के राखड़ डैम के फूटने गांव पर बरपा कहर
दैनिक भास्कर हिंदी: जानलेवा हो गई सिंगरौली की आबो-हवा, देश के सबसे बड़े नाइट्रोजन ऑक्साइड हॉट स्पॉट में सिंगरौली भी