2 से 7 मार्च तक शक्तिपुंज का रूट डायवर्ट होगा, यात्रियों को होगी परेशानी

Shaktipunj route will be diverted from March 2 to 7, passengers will have trouble
2 से 7 मार्च तक शक्तिपुंज का रूट डायवर्ट होगा, यात्रियों को होगी परेशानी
2 से 7 मार्च तक शक्तिपुंज का रूट डायवर्ट होगा, यात्रियों को होगी परेशानी


डिजिटल डेस्क सिंगरौली। पूमरे के हाजीपुर जोन मुख्यालय से धनबाद मंडल की कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्टेड किया गया है। मंडल में गढ़वा और सिंगरौली के बीच चल रहे दोहरीकरण व बीएक्सएलएल कार्य को सीपीयू में इंटरलॉक किया जायेगा। इस कार्य के लिए 2 से 7 मार्च तक कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। हालांकि इससे सिंगरौली स्टेशन में कोई टे्रन प्रभावित नहीं होंगी लेकिन इस दौरान ट्रेन संख्या 1147/11448 जबलपुर-हावड़ा अप और डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस ओबरा-चोपन-ओबरा की बजाय ओबरा सलईबनवा ओबरा चलाया जायेगा।  यह ट्रेन चोपन नहीं जायेगी और उसका रूट डायवर्ट रहेगा। ट्रेन संख्या 23347/23448 सिंगरौली-गढ़वा सिंगरौली पलामू लिंक एक्सप्रेस 2 मार्च से 7 मार्च तक टोरी लोहरदगा-रांची की बजाय टोरी बरकाकाना रांची होकर निकलेगी। ट्रेन संख्या 18010 संतरागाछी अजमेर एक्सपे्रस 1 मार्च को ओबरा चोपन बिल्ली जंक्शन की बजाय ओबरा सलईबनवा ओबरा होकर निकलेगी। 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ओबरा चोपन बिल्ली जंक्शन की बजाय ओबरा सलईबनवा और ट्रेन संख्या 19608 अजमेर कोलकाता को 2 मार्च को और 4 मार्च को 13026 भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस को ओबरा सलईबनवा ओबरा रूट से चलाया जायेगा। 19413 अहमदाबाद कोलकाता एक्सप्रेस 4 मार्च को सलईबनवा होकर जायेगी। यह ट्रेन भी चोपन रेलवे स्टेशन नही जायेगी। रेनूकूट वाया चोपन होकर सिंगरौली आने वाली अन्य मेल एक्सपे्रस व साप्ताहिक ट्रेनों को सलईबनवा से सीधे ओबरा होकर चलाया जायेगा।
रद्द रहेगी ट्रेन
चोपन से हटिया को चलने वाली 18613 अप 2 से 5 मार्च और 7 मार्च को रदद् रहेगी। 18614 चोपन से हटिया 4 और 7 मार्च को निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 15077/15078 बरवाडीह से चोपन अप व डाउन 2 और 7 मार्च को निरस्त रहेगी। इस दौरान दोहरीकरण व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा।
होली से पहले होंगे हलाकान
सिंगरौली से चोपन और रेनूकूट के बीच ट्रेनों का निरस्तीकरण और डायवर्सन होली पर्व से पहले यात्रियों के लिए हलाकान करने वाला हो सकता है। धनबाद मंडल ने अन्य रूटों पर होली और अधिक होली स्पेशल चलाने की घोषणा की है तो इस रूट पर चलती हुई ट्रेनों में अवरोध आ गया है।

Created On :   1 March 2020 6:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story