- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- 2 लाख रूपये की सहायता पाकर शालिनी...
2 लाख रूपये की सहायता पाकर शालिनी की गृहस्थी की गाड़ी चल निकली "खुशियों की दास्तां"
डिजिटल डेस्क, रीवा। पीटीएस चौराहा के पास रहने वाली श्रीमती शालिनी ने सन्नी सोनी से अन्र्तजातीय विवाह किया है। विवाह के बाद उन्हें अपनी परिवार का भरण-पोषण करने में कठिनाई आ रही थी। कभी कोई समस्या आ जाती तो कभी कोई समस्या सामने आ खड़ी होती। इसी बीच शालिनी ने आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक से मिलकर अपनी समस्याएं बताकर कुछ सहायता राशि की मदद करने का आवेदन दिया। जिला संयोजक ने बताया कि अन्र्तजातीय विवाह करने पर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिये आवश्यक है कि पति या पत्नी में से एक व्यक्ति अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग से हो। इस योजना के अन्तर्गत शालिनी को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की गयी। श्रीमती शालिनी दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता पाकर काफी खुश नजर आई और कहा कि 2 लाख रूपये की सहायता से अब उसका भविष्य सुनहरा हो गया है। गृहस्थी की गाड़ी ठीक से चलेगी। वहीं बच्चे होने पर उनकी शिक्षा दीक्षा की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। श्रीमती शालिनी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को साधुवाद दिया और कहा कि यह योजना बहुत अच्छी है इससे अंतरजातीय नवयुगल को कठिनाई रहित गृहस्थी चलाने में मदद मिलेगी।
Created On :   21 Oct 2020 3:50 PM IST