कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी से नदारद 34 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी से नदारद 34 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क छतरपुर । कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए  प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन बीती रात निरीक्षण के दौरान 34 शिक्षक ड्यूटी स्थल से नदारद रहे। इसलिए एसडीएम ने सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। जानकारी के मुताबिक शहर में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। कई कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटीरत शिक्षक निरीक्षण के दौरान नदारद रहे। ड्यूटी से नदारद शिक्षकों को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह भी चेतावनी दी गई है कि 24 घंटे में जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी।
अव्यवस्थाओं से जूझ कर कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी
जिन लोगों की कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी लगाई गई है। उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई। कई ऐसे कंटेनमेंट एरिया हैं, जहां ढंग से उजाला भी नहीं है। रात में बारिश के दौरान सिर छुपाने की व्यवस्था नहीं है। इतना ही नहीं पर्याप्त उजाला न होने से जहरीले कीड़ों का खतरा बना हुआ है। सरकारी आदेश के कारण कर्मचारी देर रात अपने घर आ जाते हैं। ड्यूटी  लगाकर कर्मचारियों को भूलने वाले अधिकारियों के प्रति कर्मचारियों का रोष भी बढ़ता जा रहा है।
इन कर्मचारियों को दिया गया कारण बताओ नोटिस
जिन कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है उनमें हरेंद्र कुमार तिवारी, संत शील, जमील उल्ला, डालचंद प्रजापति, बिंद्रावन साहू, रामसहाय राय, अंबिका प्रसाद मिश्रा, दयाराम द्विवेदी, राजाराम अनुरागी, अरविंद शर्मा, चतुरेश पाठक, मथुरा प्रसाद नामदेव, रमेश शर्मा, राजकुमार खरे, रामस्वरूप सोनी, प्रेमचंद जैन, मुन्ना लाल प्रजापति, राघवेंद्र अग्निहोत्री, सुनील प्रजापति, अजय मिश्रा, राजेश वर्मा, हरिसिंह गौर, उमाशंकर शर्मा, रमेश बाबू नामदेव, राम आसरे पाल, राजेंद्र दीक्षित, रामकिशन कुशवाहा, विजय जैन, श्याम करण पाल, धनीराम तिवारी, आशाराम तिवारी, राकेश तिवारी, प्रसन्न वाजपेई व सुरेंद्र सिंह परिहार शामिल है।
 

Created On :   4 Aug 2020 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story