अनोखा रिकॉर्ड: 97 साल की विद्या देवी ने जीता सरपंच का चुनाव

अनोखा रिकॉर्ड: 97 साल की विद्या देवी ने जीता सरपंच का चुनाव

डिजिटल डेस्क,सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हुए। जहां पुरनबास ग्राम पंचायत ने विद्या देवी ने 207 मतों से चुनाव जीता। इसके साथ ही विद्या देवी ने एक रिकॉर्ड बना लिया है। उनकी उम्र 97 साल है। वह राजस्थान की सबसे बुजुर्ग सरपंच बन गई हैं। 

विद्या देवी के जीतने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है। गांव के लोग मिठाई खिलाकर एक-दूसके को बधाई दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विद्या देवी बहुत अच्छी महिला है। वह गांव के विकास करेंगी। 97 साल की आयु में वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। विद्या देवी ने कहा कि गांव के सभी लोगों ने मिलकर मुझे जिताया है। मैं उनका धन्यवाद करती हूं। 

सरपंच देवी ने कहा कि गांव में विकास में कोई कमी नहीं आएगी। सबसे पहले गांव में सफाई और पानी की समस्याओं को हल किया जाएगा। बता दें विद्या देवी ने आरती मीणा को 207 वोटों से हराया है। ग्राम पंचायत में कुल 4200 लोगों में से 2856 ने मतदान किया था। 
 

Created On :   18 Jan 2020 7:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story