- अमेरिका : टेक्सास में सड़क पर हुई गोलीबारी, तीन की मौत
- पंचायत चुनाव: यूपी में दूसरे चरण का मतदान आज, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, ड्रोन से होगी निगरानी
- किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस की हाइवे नंबर-9 खाली कराने की कोशिश, एंबुलेंस जाने में दिक्कतों का हवाला
- राजस्थान में 3 मई तक बढ़ाई गयी कर्फ्यू की अवधि
- छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 12345 नए कोरोना केस मिले, 170 लोगों की मौत हुई
सीकर: महज 5 मिनट में लूट लिया बैंक, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें VIDEO

डिजिटल डेस्क, सीकर। राजस्थान के सीकर में मास्क पहने तीन बदमाशों ने बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को महज पांच मिनट में लूट लिया। बदमाश बैंक से दो लाख, 37 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। ये घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है। बंदूक की नोक पर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि सीसीटीवी में ये घटनाक्रम कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इन लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।
#WATCH: Unidentified masked men loot Rajasthan Kshetriya Gramin Bank in Sikar and flee with Rs 2,37,000. Police say they are scrutinising the CCTV footage and the culprits will be nabbed soon. (Source: CCTV) #Rajasthanpic.twitter.com/D2v5DmOMbI
— ANI (@ANI) July 4, 2018
मैनेजर और कैशियर की कनपट्टी पर तानी बंदूक
सीकर के गांव डाबला में बुधवार दोपहर के 01 बजकर 45 मिनट का वक्त था। गांव के बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सभी कर्मचारी अपना-अपना काम कर रहे थे। तभी बैंक में दो युवक दाखिल होते हैं। ये युवक बैंक की रैकी करने के बाद वहां से चुपचाप चले जाते है। इससे कुछ ही देर बाद सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश बैंक में कट्टा लेकर घुस जाते है। तीनों के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। बदमाश बैंक मैनेजर और कैशियर की कनपट्टी पर बंदूक तान देते हैं और आसानी से बैग में करीब 2 लाख 37 हजार रुपए भरकर फरार हो जाते है। जाते जाते ये बदमाश हवा में करीब पांच राउंड फायर भी करते हैं। इस बाद हाथों में हथियार लहराते हुए बाइक पर ये बदमाश फरार हो गए।
नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। एक लुटेरे का चेहरा भी मास्क हटने के कारण सीसीटीवी में नजर आया है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके से बाहर जाने वाले रास्तों की नाकाबंदी कर दी। बाइक पर सवार होकर लुटेरे नीमकाथाना की तरफ भागे थे। हालांकि यह रास्ता आगे जाकर हरियाणा की तरफ भी निकल जाता है। ऐसे में आशंका है कि लुटेरे नीमकाथाना की बजाय हरियाणा वाली रोड से निकल गए होंगे।
कमेंट करें
कमेंट पढ़े


radheshyam October 05th, 2018 10:01 IST
मैनेजर तत्तकालीन सुचना के लिए पेरो मे अलर्म सिष्टम रखना चाहिए।ताकि अगर कोइ कनपटीपर नाल रखै तो पैरों से ही अलार्रम बजा सकते है।जिनका समीप थाना या चोकीसे कनेक्ट कियाजासकता है।