अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिर जौहर दिखाएंगी सिंगरौली की नुजहत - यूएई में होगी  टी-20 चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता

Singauli will show Jauhar again in international cricket - T20 competition in UAE
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिर जौहर दिखाएंगी सिंगरौली की नुजहत - यूएई में होगी  टी-20 चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिर जौहर दिखाएंगी सिंगरौली की नुजहत - यूएई में होगी  टी-20 चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगरौली जिले को नई पहचान दिलाने वाली महिला क्रिकेटर नुजहत परवीन को जौहर दिखाने का एक बार फिर मौका मिला है। इस खबर की जानकारी मिलते ही क्रिकेटर नुजहत के समर्थकों और खेलप्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दरअसल, बीसीसीआई द्वारा यूएई में आयोजित कराई जाने वाली महिला टी-20 चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता में नुजहत चयनित की गईं हैं। जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता 4 से 9 नवंबर तक आयोजित होगी। इसमें 3 टीमें सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी हिस्सा लेंगी। इन टीमों में सुपरनोवा टीम का कमान हरमनप्रीत कौर को, ट्रेलब्लेजर्स की कमान स्मृति मंधाना और वेलोसिटी टीम की कमान मिताली राज को सौंपी गई है। इन तीनों में से स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम ट्रेलब्लेजर्स में नुजहत को चयनित किया गया है। टीम में वह बतौर विकेट कीपर और बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगी। खास बात यह है कि इन तीनों टीमों में भारतीय महिला क्रिकेटर्स के साथ विदेशी महिला क्रिकेटर्स भी साथ में खेलेंगीं। ऐसे में कोरोना के संकट भरे माहौल में लंबे समय से घर तक सीमित होकर रह गई, इन महिला क्रिकेटर्स के लिये यह प्रतियोगिता वापसी करने का एक अहम जरिया है।
वल्र्ड कप टीम का हिस्सा रही हैं नुजहत
अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर के रूप में अलग पहचान बना चुकी सिंगरौली जिले की बेटी नुजहत परवीन महिला क्रिकेट वल्र्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके बाद वह महिला क्रिकेट की इंडिया-ए टीम में चयनित हो चुकी हैं। इस दौरान भी उन्हें टीम में बतौर विकेट कीपर और बल्लेबाज शामिल किया गया था।

Created On :   12 Oct 2020 10:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story